Dil Hai Deewana: रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर की जम गई जोड़ी, 'दिल है दीवाना' सॉन्ग हुआ रिलीज

Dil Hai Deewana: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का म्यूजिक वीडियो 'दिल है दीवाना' रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dil Hai Deewana: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)
नई दिल्ली:

Dil Hai Deewana: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का म्यूजिक वीडियो 'दिल है दीवाना' (Dil Hai Deewana) रिलीज हो गया है. सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का गाने में स्टाइलिश अंदाज फैन्स को देखने को मिल रहा है. 'दिल है दीवाना' (Dil Hai Deewana Song) सॉन्ग के जरिए यह पहली बार है कि रकुल और अर्जुन साथ काम कर रहे हैं.

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के गाने  'दिल है दीवाना' (Dil Hai Deewana) में एक प्रेम कहानी को दिखाया गया है, जो मस्ती से भरी है. यह फनी गाना 'द गुड, द बैड एंड द प्रेटी' की कहानी है. वीडियो को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन इसे अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है. गाने में अनिल कपूर के आइकॉनिक धुन 'धिना धिन धा' का भी प्रयोग किया गया है.

बता दें कि 'दिल है दीवाना' (Dil Hai Deewana) गाने को दर्शन रावल (Darshan Raval ) और जारा खान ने गाया है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के इस ट्रैक को तनिष्क बागची  ने संगीत दिया है. इस गाने के बोल शब्बीर अहमद द्वारा लिखे गए हैं और इसका संगीत वीडियो का निर्माण भूषण कुमार ने किया है. 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?