दिल चाहता है 100 बेस्ट मूवीज की लिस्ट में शामिल, जानें आमिर खान ने क्यों चुना था अक्षय खन्ना वाला रोल

आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान की फिल्म दिल चाहता ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. फिल्म 2000 के दशक की बेस्ट 100 मूवी लिस्ट में शामिल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान की दिल चाहता है के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि
नई दिल्ली:

2001 में रिलीज हुई एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म दिल चाहता है बॉलीवुड में एक नया बदलाव लेकर आई. बतौर निर्देशक फरहान अख्तर की पहली फिल्म ने भारतीय सिनेमा में नए स्टैंडर्ड सेट किए थे. इस तरह से यह फिल्म एक क्लासिक बन गई है, लेकिन अब यह तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसकी हमेशा रहने वाली पॉपुलैरिटी इंडीवायर की 2000 के दशक की 100 बेस्ट मूवीज की लिस्ट में इसकी स्पॉट से पता चलती है. इंडीवायर की 2000 के दशक की 100 बेस्ट मूवीज की लिस्ट में दिल चाहता है को 70वें स्पॉट पर रखा गया है. इंडीवायर एक फिल्म वेबसाइट है, जो इंडिपेंडेट मूवीज को कवर करने के लिए जानी जाती है, लेकिन अब यह हॉलीवुड और टीवी को भी कवर करती है. यह रैंकिंग एक्सेल एंटरटेनमेंट और फिल्म से जुड़े सभी लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो अभी भी पॉपुलर बनी हुई है.

दिल चाहता है ने हाल ही में अपनी 23वीं एनिवर्सरी मनाई है. दो दशक से ज्यादा समय के बाद भी, यह फिल्म कई लोगों की पसंदीदा बनी हुई है. एंटरटेनमेंट से भरपूर, यह फिल्म इमोशंस, एक आकर्षक कहानी, यादगार किरदारों और जबरदस्त म्यूजिक का खूबसूरत मिश्रण पेश करती है. फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं, उन्होंने फिल्म के जरिए तीन कॉलेज के दोस्तों की कहानी बताई है, जो अपने रोमांटिक जीवन में एक बड़े बदलाव से गुजरते हैं.

दिल चाहता है

Advertisement

दिल चाहता है में फरहान अख्तर ने पहले अक्षय खन्ना को आकाश, ऋतिक रोशन को सिद्धार्थ और सैफ अली खान को समीर के रूप में कास्ट करके फिल्म लिखी थी. जब ऋतिक रोशन ने इस रोल को मना कर दिया तो फरहान अख्तर इस रोल को लेकर अभिषेक बच्चन के पास गए. अभिषेक बच्चन मना करने के बाद, फरहान ने आमिर खान से संपर्क किया, जो उस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. आमिर खान ने आकाश की भूमिका निभाने पर जोर दिया और अक्षय खन्ना भी किरदारों को बदलने के लिए राजी हो गए. इस तरह दिल चाहता है इतिहास बन गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article