फोटो में दिख रहा एक भाई बना मधुबाला का हीरो तो दूसरा भाई बना पति, तीसरे ने दी एक से बढ़ कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में, पहचाना ?

इस तस्वीर में हिंदी सिनेमा के वो तीन नगीने दिख रहे हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कमाल के टैलेंट से भरे थे ये तीन भाई, पहचाना?
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में दो भाईयों की स्टार जोड़ी ने खूब धमाल मचाया है, लेकिन भाईयों की इस तिकड़ी ने कुछ अलग ही मिसाल पेश की थी. इस तस्वीर में दिख रहे हिंदी सिनेमा के वो तीन स्टार भाई, जिन्हें लोग आज भी इनके काम से जानते हैं. इन तीनों भाइयों में अलग-अलग टैलेंट और ह्यूमर था, जो पर्दे पर भी नजर आता था. फिल्मों में इनकी नादानियां और नटखटपन से दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ. भले ही आज यह तीनों भाई हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनकी फिल्में, इनके गाने और इनकी अदायगी आज भी आंखों से ओझल नहीं होती है और हिंदी सिनेमा की आर्चीज गैलरी में इनकी विरासत जमा है. क्या आप पहचान पाए स्टार भाईयों की इस तिकड़ी को.

कुमार ब्रदर्स की तिकड़ी
इस तस्वीर में सबसे बाएं अनूप कुमार (कल्याण कुमार गांगुली) हैं, जो अपने दोनों भाईयों की तरह नाम तो नहीं कमा पाए, लेकिन काम जरूर अच्छा किया. अनूप को फिल्म चलती का नाम गाड़ी से शोहरत मिली. इस फिल्म में वह अपने बड़े भाई अशोक और छोटे भाई किशोर कुमार संग दिखे थे. अनूप ने 75 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 1950 में फिल्म गौना से अभिनय की शुरुआत की थी. किशोर कुमार की बात करें तो वह हिंदी सिनेमा के नगीने हैं. सिंगिंग के साथ-साथ उन्होंने सैंकड़ों फिल्मों में काम भी किया है. उन्होंने गानों से ही नहीं बल्कि फिल्मों में अपनी कॉमेडी से भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. 
 

हिंदी सिनेमा के नगीने

अशोक कुमार सबसे बड़े थे और सबसे पहले फिल्मों में आए थे. उन्हीं की बदौलत अनूप और किशोर कुमार को फिल्मों में एंट्री मिली थी. तीनों भाईयों ने साथ में संगीत सीखा, लेकिन किशोर कुमार बड़े गायक साबित हुए. अशोक को हिंदी सिनेमा में 'दूध भाई' के नाम से पहचान मिली. एक्टर होने के साथ-साथ उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए. फिल्म चलती का नाम गाड़ी में कुमार ब्रदर्स की बदमाशियां और अठखेलियां नजर आती हैं. अशोक का कुमार का निधन 90 साल की उम्र में 2001 में हुआ था. बता दें, तीनों भाईयों की उम्र में 10 साल से ज्यादा का गैप है.

बता दें कि मधुबाला और अशोक कुमार दोनों ही हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर कलाकार थे. उन्होंने कई फ़िल्मों में साथ काम किया, जिनमें से कुछ के नाम हैं - हावड़ा ब्रिज (1958) और एक साल (1957) है.वहीं मधुबाला ने अशोक कुमार के छोटे भाई किशोर कुमार से शादी की. 
 

Featured Video Of The Day
Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी का हैदराबाद कनेक्शन! | Syed Suhail | Sydney Attack