- मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज होकर दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है.
- हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया है.
- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4650 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है.
Jurassic World Rebirth Box Office Collection: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है, जिसमें बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसके चलते 20 करोड़ की ओपनिंग फिल्म (Saiyaara Box Office Opening) ने हासिल कर ली है. लेकिन इस फिल्म की चर्चा के बीच हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का जलवा भारत में देखने को मिला है. 4 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 100 करोड़ पार हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 4000 करोड़ से ज्यादा की हो गई है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बजट 1500 करोड़ रुपए बताया गया है. लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 4650 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि भारत में कलेक्शन 100 करोड़ पार का बताया जा रहा है. इसके साथ ही जुरासिक पार्क साल 2025 की हॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन सिर्फ भारत में किया है. इससे पहले टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल ने इस साल भारत में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के 15 दिनों का कलेक्शन देखें तो फिल्म ने भारत में 9.25 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद 13.85 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. तीसरे दिन 15.9 करोड़, चौथे दिन 4.6 करोड़, पांचवे दिन 4.8 करोड़, छठे दिन 4 करोड़, सातवें दिन 3.85 करोड़, आठवें दिन 3.1 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़,दसवें दिन 8.2 करोड़, 11वें दिन 1.75 करोड़, 12वें दिन 2.1 करोड़, 13वें दिन 1.7 करोड़, 14वें दिन 1.55 करोड़ और 15वें दिन 1.65 करोड़ का बिजनेस किया है.
गौरतलब है कि एक विलेन जैसी फिल्मों के लिए मशहूर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है. इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के गाने फहीम-अर्सलान का 'सैयारा' टाइटल ट्रैक, जुबिन नौटियाल का 'बर्बाद', विशाल मिश्रा का 'तुम हो तो', सचेत-परंपरा का 'हमसफर' और अरिजीत सिंह व मिथुन का 'धुन' काफी चर्चा में है.