क्या नेटफ्लिक्स ने सच में डिलीट किए 'डाकू महाराज' से उर्वशी रौतेला के सभी सीन? जानें क्या है सच

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले फिल्म ‘डाकू महाराज’ से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डाकू महाराज से गायब हुए उर्वशी रौतेला के सभी सीन
नई दिल्ली:

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले फिल्म ‘डाकू महाराज' से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए हैं. हालांकि, जानकारी के अनुसार वास्तव में ऐसा नहीं हुआ है. एक विश्वसनीय स्रोत के अनुसार, ये दावे पूरी तरह से गलत हैं. स्रोत ने स्पष्ट किया है कि नेटफ्लिक्स फिल्म को ठीक उसी तरह स्ट्रीम कर रहा है, जैसा कि इसे थिएटर में दिखाया गया था. यह जानकारी उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद आई है, जिसमें कहा गया कि नेटफ्लिक्स ने रिलीज से ठीक पहले फिल्म से उर्वशी के सभी सीन हटा दिए हैं. स्रोत ने जोर देकर कहा कि ऐसी अफवाहें निराधार हैं और नेटफ्लिक्स ने फिल्म के मूल थिएट्रिकल कट ही किए हैं.

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में घोषणा की है कि नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल स्टारर एक्शन-ड्रामा ‘डाकू महाराज' 21 फरवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. वहीं स्ट्रीमिंग रिलीज की घोषणा संबंधी पोस्टर ने लोगों को चौंका दिया. पोस्टर में बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उर्वशी रौतेला पोस्टर से गायब दिखीं. फिल्म में उर्वशी की महत्वपूर्ण भूमिका है और वह प्रमोशन में भी लगी हुई हैं. हालांकि, सुधार करने के लिए स्ट्रीमिंग दिग्गज ने बाद में अलग-अलग किरदारों की स्लाइड्स शेयर की, जहां उर्वशी रौतेला की तस्वीर दो बार दिखाई गई.

बॉबी कोली के निर्देशन में बनी ‘डाकू महाराज' में ऋषि, चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वंत दुद्दुम्पुडी, आदुकलम नरेन और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं.फिल्म 12 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उर्वशी ने ‘डाकू महाराज' के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, हाल ही में फिल्म के प्रचार के दौरान वह विवादों में आ गई थीं, जब उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने के दौरान अपने कीमती उपहारों का जिक्र किया था, जिसके कारण लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी.

Advertisement

सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के सहयोग से बनी आदित्य भाटिया और अतुल राजानी की एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Sharad Pawar के ग्लास में PM Modi ने भरा पानी, Viral हो रही दोनों की केमिस्ट्री | Politics
Topics mentioned in this article