मां को नोटों से भरा सूटकेस देना चाहता था ये बच्चा, हुई मां की मौत तो देख तक नहीं पाया...फोटो में दिख रहे इस लड़के को पहचाना?

बचपन में गरीबी झेलने वाले इस एक्टर ने कहा था कि वे अपनी मां को नोटों से भरा सूटकेस देना चाहते हैं. हालांकि जब मां की मौत हुई तो वे उनके अंतिम संस्कार में शामिल तक नहीं हो पाए. क्या आपने इस लड़के को पहचाना?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फोटो में बहन के साथ दिख रहा लड़का है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो खूब वायरल होती है. ये बॉलीवुड सेलेब्स बचपन में बहुत क्यूट दिखते थे. इसी क्रम को आगे बढाते हुए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसे एक्टर की फोटो लेकर आए हैं, जो फिलहाल तो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन लोगों के दिलों में ताउम्र जिंदा रहेंगे. हम आपके लिए एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लाए हैं. इसमें बहन के साथ नजर आ रहा लड़का बॉलीवुड का दिग्गज कलाकार रह चुका है. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

अगर नहीं, तो हिंट दे दें कि अब इनके बेटे भी इन्हीं की राह पर चल पड़े हैं. जी हां, ये और कोई नही बल्कि हम सबके प्यारे इरफान खान हैं. इरफान खान ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी अदाकारी और फिल्मों में उनके दमदार अभिनय को लोग आज भी याद करते हैं. इरफान खान एक दिग्गज अभिनेता जरूर थे पर क्या आप जानते हैं कि कभी एक्टर क्रिकेटर भी बनना चाहते थे. इरफान को क्रिकेट इतना पसंद था कि वे पहले इसी फील्ड में नाम कमाना चाहते थे. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया.

इरफान खान एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ खुशदिल इंसान भी थे. वे अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. एक बार एक्टर ने अपनी मां को लेकर एक अनोखी ख्वाइश बताई थी. बचपन में गरीबी झेलने वाले इरफान ने कहा था कि वे अपनी मां को नोटों से भरा सूटकेस देना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, "जैस फिल्मों में पैसों से भरा सूटकेस देते हैं वैसे ही मैं अपनी मां को ऐसा सूटकेस दूं". आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि मां के लिए ऐसी ख्वाइश रखने वाले इरफान उनके अंतिम संस्कार में शामिल तक नहीं हो पाए थे. दरअसल, कोविड के चलते लगे लॉकडाउन के कारण वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में पहुंच नहीं पाए थे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मंजूर नहीं हुआ | Metro Nation @10