डायना पेंटी ने बुडापेस्ट में यूं लहराया तिरंगा, 'सलाम इंडिया' सॉन्ग पर यूं दिए एक्सप्रेशन- देखें Video

डायना पेंटी (Diana Penty) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डायना पेंटी (Diana Penty) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री अकसर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें या वीडियो शेयर करती हैं. डायना पेंटी (Diana Penty Hoisting Tiranga) ने अब 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो देश से बाहर हंगरी के बुडापेस्ट में दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस इस दौरान तिरंगा लहराती नजर आती हैं. डायना पेंटी (Diana Penty Video) का कहना है कि वो भले ही वो देश से दूर हैं, लेकिन लेकिन ये मुझे रोक नहीं सकता है.

डायना पेंटी (Diana Penty) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो खूबसूरत सी स्माइल के साथ तिरंगा लहरा रही हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी भी दी है कि वो बुडापेस्ट में हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "घर से दूर, लेकिन वह मुझे रोकने वाला नहीं है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
बुडापेस्ट से. डायना पेंटी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. ️

Advertisement

डायना पेंटी (Diana Penty) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में 'कॉकटेल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान नजर आए थे. उसके चार साल बाद उनकी अगली फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. इसके बाद डायना पेंटी 'लखनऊ सेंट्रल', 'परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?