आदिपुरुष से भावनाएं आहत होने की बात करते हुए डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, लिखा- मैं स्वीकार करता हूं कि...

आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के रिलीज के 23 दिन बाद माफी मांगी है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
आदिपुरुष के कारण भावनाएं आहत करने पर राइटर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
नई दिल्ली:

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष की रिलीज से पहले जितनी तारीफ हुई थी वह रिलीज होते ही ट्रोलिंग में तब्दील होते हुए नजर आई थी. इसका कारण फिल्म के डायलॉग और एक्टर्स के लुक और एक्सप्रेशन को बताया जा रहा था. इन्हीं के कारण फिल्म के डायलॉग में भी बदलाव किए गए थे. वहीं अब आदिपुरुष के रिलीज के 23 दिन बाद 
डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी है. 

मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!'

Advertisement

इस ट्वीट को शेयर करते ही एक यूजर ने लिखा, 'चलो, देर आए दुरुस्त आए. 'बजरंगबली आपको शक्ति दें', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कभी-कभी ऐसा होता है कि अच्छे लोग भी भटक जाते हैं. लेकिन आपका माफ़ी मांगना यह साबित करता है कि भले ही आपसे किसी कारणवश गलती हुई हो, लेकिन आप सच्चे सनातनी हैं. जय श्री राम. भगवान राम आपका कल्याण करें'.''

गौरतलब है कि आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई थी, जिसमें प्रभास राघव की भूमिका में, कृति सेनन जानकी, सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में नजर आए. वहीं इस फिल्म का कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा. लेकिन बजट के बराबर फिल्म की कमाई देखने को नहीं मिली. इसी के चलते फिल्म के मेकर्स ने डायलॉग और टिकट के प्राइस में भी बदलाव किए थे. 

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Mumbai-Nagpur समृद्धि महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों ने गंवाई जान
Topics mentioned in this article