दिवंगत भतीजी को याद कर दीया मिर्जा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- मेरे पहले बच्चे की तरह थी तान्या

हाल ही में दीया मिर्जा ने एक पोस्ट साझा कर अपनी भतीजी तान्या काकड़े के निधन की जानकारी दी थी. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने तान्या के साथ अपनी एक फोटो साझा कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भतीजी को याद कर भावुक हुईं दीया मिर्जा
नई दिल्ली:

हाल ही में दीया मिर्जा ने एक पोस्ट साझा कर अपनी भतीजी तान्या काकड़े के निधन की जानकारी दी थी. इस पोस्ट में तान्या की एक फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि, "मेरी भतीजी, मेरा बच्चा मेरी जान अब इस दुनिया में नहीं रही. तुम जहां भी रहो, हमेशा मेरे लिए खास रहोगी. आपको शांति और प्यार मिले, आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी". दीया मिर्जा के इस पोस्ट को पढ़कर उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हैरान रह गए थे. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी दिवंगत भतीजी को याद किया है. दीया ने तान्या के साथ अपनी एक फोटो साझा कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. 

दीया मिर्जा इस नोट में लिखती हैं, "मुझे याद है कि जब भी तान्या मुझसे मिलने आती थी तो कॉरिडोर पर दीया माशी की आवाजें गूंज उठती थी. वह अपने साथ एक मासूमियत लेकर आती थी. एक हंसी जो आपको भी हंसने पर मजबूर कर दे. एक जिज्ञासा जो प्रोत्साहित करने के योग्य थी और एक बहुत ही खास तरह का प्यार, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने दिल में रखूंगी. मैं और उसे जानने वाला हर शख्स उसके अनकंडीशनल प्यार को मिस करेगा. तान्या कई मायनों में मेरे लिए मेरे पहले बच्चे की तरह थी. हालांकि उसके लिए यह आसान नहीं था, उसके पास हमेशा हम थे और मुझे विश्वास है कि उसे भी हमेशा से ये पता था". 

Advertisement

एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, "लाइफ कभी फायदेमंद और कभी बहुत क्रूर हो सकती है. मुझे पता है कि इस ट्रेजेडी को अपनाने में हमें कुछ साल लग जाएंगे. मुझे बस इतना पता है कि हर बार जब भी मैं कोई खूबसूरत चीज देखूंगी तो मुझे उसकी याद आएगी. उसके पास स्पेशल गिफ्ट्स थे. वह गाती थी, वह इतना खूबसूरत लिखती थी, वह अपने ब्रश से जादू क्रिएट कर सकती थी. जब वह छोटी थी तो उसने कैनवास पर पेंटिंग की और जब बड़ी हो गई तो उसने इंसानी चेहरे को अपना कैनवास बना लिया. किसी व्यक्ति के बारे में जो स्वाभाविक रूप से सुंदर है उसे कभी नहीं बदलना और हमेशा उनमें से बेस्ट बाहर लाना...यही उसका गिफ्ट था". 

Advertisement

आखिर में दीया लिखती हैं कि उन्हें यकीन है कि तान्या हमेशा उनके साथ रहेंगी और दुआ करेंगी कि उन्हें उनकी शांति मिल जाए. साथ ही एक्ट्रेस ने तान्या को उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए धन्यवाद भी किया. इस तरह से दीया मिर्जा का ये पोस्ट बहुत इमोशनल है, जिसे पढ़कर उनके फैन्स भी भावुक हो रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO: कार्तिक आर्यन का मुंबई में दिखा कूल अंदाज

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें