फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक पर किया था दीया मिर्जा ने सपोर्ट, पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुईं ट्रोल तो दिया जवाब

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दीया मिर्जा ने अबीर गुलाल से फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी का सपोर्ट करने पर रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीया मिर्जा ने फवाद खान के कमबैक को सपोर्ट करने पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को अबीर गुलाल के साथ बॉलीवुड कमबैक पर सपोर्ट किया था. वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से यह फिल्म चर्चा में आ गई है और इसे बैन करने की मांग की जा रही है. इसी बीच दीया मिर्जा को इसके चलते ट्रोल होना पड़ रहा है. दरअसल, अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बयान दिया था, जिसे हाल की घटनाओं के मद्देनजर कुछ लोगों ने इसे असंवेदनशील माना. लेकिन अब दीया ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले को चुप्पी तोड़ी है और बताया कि यह कमेंट पहलगाम हमले से पहले किया गया था. 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने लिखा, "मीडिया के सदस्यों से अनुरोध है कि फैक्ट को गलत तरीके से पेश करना बंद करें. मैंने 10 अप्रैल को अपनी एक फिल्म के लिए एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने एक बयान दिया था, यह भयानक आतंकवादी हमले से बहुत पहले की बात है. मेरे शब्दों को अभी प्रसारित करना बंद करें, सप्ताह भर बाद और संदर्भ से बाहर. यह अनैतिक और बेहद अपमानजनक है."

Add image caption here

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इंटरव्यू के दौरान दीया मिर्जा ने फवाद खान के भारतीय सिनेमा में वापसी पर सपोर्ट जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि कला का इस्तेमाल शांति और एकता को बढ़ावा देने के माध्यम के रूप में किया जाना चाहिए, न कि नफरत या राजनीतिक एजेंडे के अधीन होना चाहिए. उन्होंने भविष्य में सीमा पार कलात्मक सहयोग के लिए अपनी आशा भी व्यक्त की थी. 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए दो विदेशी नागरिकों समेत 16 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में स्थानीय निवासी समेत 20 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Kolkata Highway Jam दिल्ली-कोलकाता हाइवे पर 4 दिन से जाम, भूख-प्यास से बेहाल लोग!