दीया मिर्जा की भतीजी का हुआ निधन तो इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, फोटो शेयर कर बोलीं- मेरी जान अब इस दुनिया में नहीं रही

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की भतीजी का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीया मिर्जा की भतीजी का हुआ निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की भतीजी का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी भतीजी की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. दीया ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी भावुक हो गए हैं और वे भी उनकी भतीजी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दीया ने अपनी भतीजी की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, "मेरी भतीजी, मेरा बच्चा मेरी जान अब इस दुनिया में नहीं रही. तुम जहां भी रहो, हमेशा मेरे लिए खास रहोगी. आपको शांति और प्यार मिले, आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी". 

दीया मिर्जा के इस पोस्ट पर सेलेब्स भी शोक जता रहे हैं. अर्जुन रामपाल, गौहर खान, फराह खान अली, रिद्धिमा कपूर जैसे सितारों ने दीया की पोस्ट पर कमेंट कर उनकी भतीजी को श्रद्धांजलि दी है. अर्जुन रामपाल ने लिखा है, "सुनकर बहुत दुख हुआ दीया. आप सभी के लिए दुआएं. ओम शांति". मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीया मिर्जा की भतीजी का नाम तान्या था और उनकी मौत कार एक्सीडेंट की वजह से हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपने चार दोस्तों के साथ वापस आने के दौरान वे दुर्घटना का शिकार हो गईं. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, पर उनकी जान बचाई ना जा सकी.

Advertisement

बात करें दीया मिर्जा की तो एक्ट्रेस को लंबे समय से किसी फिल्म में देखा नहीं गया है. दीया 2000 में मिस एशिया पेसिफिक की विनर रह चुकी हैं. अपने फिल्मी करियर की शुरुआत दीया ने आर माधवन के साथ फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: ADG कुंदन कृष्णन ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | EXCLUSIVE | Bihar | Paras Hospital