बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों छुट्टियां बिताने मालदीव गई हुई हैं. वहां रहकर भी वह अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर जुड़ी हुई हैं. दीया मिर्जा की मालदीव से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बिकिनी और श्रग पहने बीच पर सैर करती हुई नजर आ रही हैं. दीया मिर्जा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2.6 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
दीया मिर्जा (Dia Mirza) की इन तस्वीरों में उनका अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. फोटो में दीया मिर्जा बीच पर खड़े होकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में दीया मिर्जा का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा, "हिंद महासागर और अतुल्य लोग..." एक्ट्रेस के इस अंदाज को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी कमेंट किया. उन्होंने हार्ट शेप इमोजी शेयर कर दीया की फोटो पर रिएक्शन दिया.
बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्मों के साथ-साथ वह समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाक तरीके से अपनी राय पेश करते हुए नजर आती हैं. दीया मिर्जा फिल्मों से ताल्लुक रखने के साथ-साथ राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर भी अकसर एक्टिव दिखाई देती हैं. बीते महीने ही दीया मिर्जा, वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए थे.