Dia Mirza और वैभव रेखी बने माता-पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर

दीया मिर्जा और वैभव रेखी माता-पिता बन चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीया मिर्जा और वैभव रेखी बने माता-पिता
नई दिल्ली:

दीया मिर्जा और वैभव रेखी माता-पिता बन चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर दी है. बता दें, दीया मिर्जा ने एक प्री-मैच्योर बच्चे को जन्म दिया था, जिसे डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया था. दीया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे का हाथ पकड़े हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है. इस खबर के सामने आते ही फैन्स दीया और वैभव को बधाई संदेश देने लगे हैं.  

प्री-मैच्योर बच्चे को दिया था जन्म  

तस्वीर शेयर करने के साथ दीया ने लिखा है, “बच्चे को जन्म देने का मतलब है कि अपने बाहर अपना दिल निकालकर रख देना. ये शब्द मेरी और वैभव की फीलिंग को बता रहे हैं, जो हम इस वक्त महसूस कर रहे हैं. हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था. प्री-मैच्योर होने की वजह से वह आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में था. मेरी गर्भावस्था के दौरान अचानक मुझे एपेंडेक्टोमी हुआ, जिससे कि बाद में और भी गंभीर संक्रमण सेप्सिस हो सकता था. यह जानलेवा होता है. शुक्र है, हमारे डॉक्टर की मदद से सी-सेक्शन के जरिए बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी हुई”.

Advertisement

फैन्स का जताया आभार

इस तरह से दीया ने अपने बेटे के जन्म के बारे में बात करते हुए अंत में शुभचिंतकों और फैन्स का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि, 'आपके कंसर्न हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. अगर यह खबर हम पहले शेयर कर पाते तो कर देते. आपके प्यार, विश्वास और प्रार्थना के लिए थैंक यू. हम उन सभी के लिए दुआ कर रहे हैं, जो अपने प्रियजनों के साथ के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साथ में हम इस मुश्किल समय से खुद को उबार लेंगे'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking
Topics mentioned in this article