'धुरंधर' में रणवीर सिंह का भौकाल, वो 2 मिनट 40 सेकंड जिसने पद्मावत के डेंजरस अलाउद्दीन खिलजी की दिलाई याद

रणवीर सिंह ने 2 मिनट 40 सेकंड के फर्स्ट लुक में अपना वो अंदाज दिखा दिया है जो अभी तक पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी के रोल में ही वह दिखा सके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह का धुरंधर का फर्स्ट लुक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन पर फिल्म "धुरंधर" का फर्स्ट लुक जारी किया है.
  • फिल्म में रणवीर का एक्शन अवतार और खूंखार लुक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है
  • फर्स्ट लुक में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी नजर आए हैं
  • फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" के लिए प्रसिद्ध हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के पावरहाउस एक्टर रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर अपनी आगामी फिल्म धुरंधर फर्स्ट लुक रिलीज कर फैंस को शानदार तोहफा दिया. जयेशभाई जोरदार और सर्कस जैसी फिल्मों से मसखरे एक्टर की इमेज अपने पर चस्पां करवाले वाला रणवीर सिंह ने इस बार एक बार फिर पुराने तेवरों में लौटने का फैसला लिया. धुरंधर फिल्म के इस फर्स्ट लुक में रणवीर सिंह पूरी तरह एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह का खूंखार अवतार नजर आ रहा है. जिसमें लंबे बाल, दाढ़ी और सिगरेट के साथ रणवीर का यह लुक उनकी 2018 की फिल्म ‘पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी  की याद दिलाता है.

यूट्यूब पर धुरंधर फर्स्ट लुक को लेकर फैन्स के खूब कमेंट भी आए हैं. एक कमेंट में लिखा गया है कि इसे देखकर पद्मावत का खिलजी लुक याद आ गया. खतरनाक लुक, शानदार एक्टिंग. लंबे समय बाद. वहीं एक फैन ने लिखा है कि बीस्ट मोड में रणवीर सिंह की वापसी. वहीं एक और कमेंट आया है कि इस बंदे (रणवीर सिंह) पे ऐसे रोल बहुत खतरनाक लगते हैं. तबाही मचा देगी ये मूवी. इस तरह उनके इस लुक की खूब तारीफ भी हो रही है. वैसे भी रणवीर सिंह जब कुछ हटकर करते हैं तो फैन्स में उनकी दीवानगी देखने को मिलती है. 

धुरंधर फर्स्ट लुक

Advertisement

‘धुरंधर' का 2 मिनट 40 सेकंड का फर्स्ट लुक वीडियो हाई-ऑक्टेन एक्शन, दमदार डायलॉग्स और रोमांचक कहानी से लबरेज है. रणवीर सिंह को एक बेखौफ और घातक किरदार में देखा जा सकता है. टीजर में उनके साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकारों की झलक भी दिखी. खासकर, माधवन का किरदार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल से प्रेरित बताया जा रहा है. 

Advertisement

धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्हें ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी ब्लॉकबस्टर के लिए जाना जाता है. जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 दिसंबर (Dhurandhar Movie Release Date) को रिलीज होगी. धुरंधर के फर्स्ट लुक  में शाश्वत सचदेव का बैकग्राउंड म्यूजिक और जैस्मिन संदलास के साथ रैपर हनुमानकाइंड की आवाज ने इसे और मजेदार बना दिया. हालांकि 40 साल के रणवीर सिंह के साथ 20 साल की सारा अर्जुन की जोड़ी भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: क्या भारी बारिश से तबाही क्लाउड बर्स्ट का कारण है? | NDTV Explainer