कौन हैं सारा अर्जुन? 20 साल की इस एक्ट्रेस को मिला धुरंधर में रणवीर सिंह की हीरोइन बनने का मौका

2005 में जन्मी सारा अर्जुन एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम की शुरुआत कर चुकी हैं. वह सिर्फ 1 साल की थीं जब वह अपने माता-पिता के साथ एक मॉल गई थीं. एक ऐड फिल्म मेकर की नजर पड़ी और उन्हें उनका पहला कमर्शियल मिल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन है धुरंधर की हीरोइन सारा अर्जुन ?
Social Media
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर का पहला लुक रविवार (6 जुलाई) को उनके 40वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया. आदित्य धर की यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर है और इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी हैं. लेकिन जिस चीज ने कई फैन्स का ध्यान खींचा वह थी फिल्म की हीरोइन की झलक. यह यंग एक्ट्रेस सारा अर्जुन हैं जो कई सालों से एक लीड चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं और अब इस फिल्म के साथ वो बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत कर रही हैं.

सारा अर्जुन कौन हैं?

2005 में जन्मी सारा अर्जुन एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम की शुरुआत कर चुकी हैं. वह सिर्फ 1 साल की थीं जब वह अपने माता-पिता के साथ एक मॉल गई थीं. एक ऐड फिल्म मेकर की नजर पड़ी और उन्हें उनका पहला कमर्शियल मिल गया. उन्हें 2011 की तमिल फिल्म देइवा थिरुमगल में खूब पहचान दिलाई. इसमें उन्होंने विक्रम की बेटी का किरदार निभाया था. इन सालों में वह एक थी डायन, सैवम और सांड की आंख में नजर आईं.

सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं सारा

भारत की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट

2022 में सारा अपनी अब तक की सबसे हाई-प्रोफाइल फिल्म में दिखाई दीं - मणिरत्नम की दो-पार्ट में आई पोन्नियिन सेलवन. इस फिल्म में वो यंग नंदिनी के रोल में थीं. दोनों फिल्मों ने दुनिया भर में ₹800 करोड़ की कमाई की जिससे यह उनकी सबसे बड़ी सफलता बन गई. ऐश्वर्या राय ने फिल्म में नंदिनी का किरदार निभाया था. जबकि सारा ने उनके बचपन का किरदार निभाया. रिपोर्ट्स में बताया गया कि इन फिल्मों की सफलता के बाद 2022 में सारा की नेट वर्थ ₹10 करोड़ थी, जिससे वह भारत की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट बन गईं. सारा के 18 साल की होने के बाद यह पद रीवा अरोड़ा के पास चला गया.

धुरंधर में सारा अर्जुन

धुरंधर में सारा के होने की खबरें 2024 में पीपिंग मून ने दी थी. पीपिंग मून के मुताबिक, "हालांकि इस मेल डॉमिनेटेड कहानी में उनका किरदार छोटा बताया जा रहा है. लेकिन यह फिल्म (आदित्य धर द्वारा) हिंदी और तेलुगु सिनेमा में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचाने जाने के बाद लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनके ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाती है." फिल्म के पहले लुक में सारा को तीन सीन में दिखाया गया है - पहले एक क्लब में डांस करते हुए, फिर रणवीर के कैरेक्टर के साथ पीछे की सीट पर सवार होकर, और आखिर में रणवीर के साथ डांस करते हुए.

Featured Video Of The Day
BrahMos के निशाने पर Pakistan की 1-1 इंच जमीन! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon