शाहरुख खान की जवान और पठान ब्लॉकबस्टर फिल्में रही हैं. इन फिल्मों की कहानी से लेकर एक्शन, सॉन्ग और विलेन तक सबको दर्शकों का खूब प्यार मिला. लेकिन अब शाहरुख खान से टकराने ऐसा एक्टर आ रहा है जो दिल भी जीतेगा और किंग खान की नाक में दम करेगा. जवान में जहां साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपती नजर आए थे तो वहीं पठान में जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान की नींद हराम की थी. लेकिन अब उनकी अगली फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि इसमें धूम फिल्म का ही एक्टर उनकी नाक में दम कर सकता है.
हम यहां बात कर रहे हैं धूम फेम एक्टर अभिषेक बच्चन की. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग में वह बतौर विलेन नजर आ सकते हैं. इस किरदार के लिए अभिषेक बच्चन जमकर मेहनत कर रहे हैं और इसमें वह एक बदले हुए अंदाज में देखे जाएंगे. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन को ऐसे अवतार में देखा जा सकेगा, जैसे पहले कभी नहीं देखा गया है. वैसे भी बी हैप्पी की स्क्रीनिंग में उनका लुक एकदम बदला हुआ नजर आया है और इशारा मिल गया है कि कुछ बहुत ही बड़ा होने वाला है.
वैसे भी किंग फिल्म के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि वह ओटीटी फिल्म आर्चीज के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म को कुछ इस तरह बनाया जा रहा है कि किसी भी कैरेक्टर में कोई कसर नहीं रह जाए. लेकिन देखना यह है कि शाहरुख खान किस लुक में नजर आते हैं क्योंकि फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होनी है और किंग खान अपना चेहरा मीडिया से छिपाए घूम रहे हैं. मतलब, पिक्चर अभी बाकी है.