लाल सिंह चड्ढा के साथ आर माधवन की फिल्म धोखा-राउंड डी कॉर्नर का टीजर रिलीज, जानें फिल्म से जुड़े डिटेल्स  

आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, खुशाली कुमार और दर्शन कुमार स्टारर कूकी गुलाटी की फिल्म टाइटल्ड धोखा - राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म से खुशाली कुमार बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धोखा - राउंड डी कॉर्नर का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, खुशाली कुमार और दर्शन कुमार स्टारर कूकी गुलाटी की फिल्म टाइटल्ड धोखा - राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म से खुशाली कुमार बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का दिलचस्प टीजर थिएटर्स में रिलीज किया गया है. इस फिल्म के टीजर को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ जोड़ कर सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है. बता दें, बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी फिल्म के टीजर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी करने बजाए थिएटर्स में लॉन्च किया गया है. फिल्म के मेकर्स ने ऐसा सिर्फ फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी को बढ़ाने के लिए किया है जिसका सीधा मतलब ये है कि फैन्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वर्ल्डवाइड इस हाई ऑक्टेन टीजर को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

फिल्म की टीम ने सिनेमाघरों में वापसी करने के साथ खड़े होने और इंडस्ट्री का समर्थन करने के प्रयास में यह फैसला लिया है और यह वास्तव में कुछ ऐसा है जो पहले किसी दूसरी बॉलीवुड फिल्म ने नहीं किया है. धोखा एक डायनेमिक विजन के साथ बनाई गई फिल्म है और दर्शकों को इसके टीजर में विजुअल, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी का सिनेमाई अनुभव करने के लिए बिग स्क्रीन्स पर देखना होगा और इसलिए इसे थिएटर्स में पहले रिलीज किया गया है.

धोखा - राउंड डी कॉर्नर अरबन कपल की एक दिन की जिंदगी पर आधारित है. ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म में सभी किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे. ये फिल्म दर्शकों को इस कपल के  वर्लविंड जर्नी पर ले जाने का वादा करती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!