ढिंचैक पूजा का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
वायरल सिंगर के तौर पर मशहूर हुईं ढिंचैक पूजा ने अपना नया सॉन्ग रिलीज कर दिया है. एक बार फिर वह अपने गाने में सेल्फी का जिक्र कर रही हैं और अपने जाने-पहचाने अंदाज में ही नजर आ रही हैं. ढिंचैक पूजा का नया गाना 'एक और सेल्फी लेने दो' है जिसे उन्होंने आठ मई को रिलीज किया है. ढिंचैक पूजा ने 'एक और सेल्फी लेने दो' में वह फैशनेबल अंदाज में नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग को उन्होंने यूट्यूब पर रिलीज किया है और खास बात यह कि उन्होंने इस सॉन्ग कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है.
Featured Video Of The Day
Just Rights for Children x NDTV | बच्चों की सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी Prosperity Futures Summit