बॉलीवुड का खूंखार विलेन, जिसके साथ काम करने में लगता था हेमा मालिनी को डर, ड्रीम गर्ल के साथ रोमांस देख चिढ़ते थे धर्मेंद्र

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्म राजा जानी में प्रेम चोपड़ा ने विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में हेमा और प्रेम चोपड़ा के बीच एक रोमांटिक गाना भी था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐसा विलेन जिसके साथ काम करने में हेमा मालिनी को लगता था डर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो हीरोइन के साथ एक विलेन भी काफी जरूरी होता है. पुराने दौर में कई विलेन ऐसे रहे जिन्होंने अपनी मौजूदगी से लोगों को डराया और कंपकंपाया. कई विलेन तो ऐसे रहे जिन्हें देखकर फिल्म की हीरोइन भी असहज हो जाया करती थी. जी हां प्रेम चोपड़ा ऐसे ही विलेन रहे हैं जिन्हें देखकर दर्शक ही नहीं हीरोइन तक खौफ खाती थी. हेमा मालिनी ने प्रेम चोपड़ा को लेकर एक ऐसा ही रोचक किस्सा बयां किया जब उन्हें डरते डरते प्रेम चोपड़ा के साथ एक रोमांटिक गाना करना पड़ा.

जब विलेन के साथ करना पड़ा हेमा मालिनी को डांस

एक रियलिटी शो में मेहमान बनकर आई हेमा जी से जब पूछा गया कि आपको किस विलेन से सबसे ज्यादा डर लगता था. इस पर हेमा जी ने तपाक से कह डाला प्रेम चोपड़ा. उन्होंने कहा कि मुझे प्रेम चोपड़ा से सबसे ज्यादा डर लगता था. इसे लेकर उन्होंने एक किस्सा भी बयां किया. उन्होंने बताया कि राजा जानी फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र की जोड़ी थी और विलेन के तौर पर सामने थे प्रेम चोपड़ा. हेमा जी ने कहा कि उदयपुर में इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी और फिल्म में एक ऐसा भी गाना था जिस पर उन्हें  प्रेम चोपड़ा के साथ रोमांस तक करना पड़ा.

डांस के समय खुद को हीरो समझने लगे थे प्रेम चोपड़ा

हेमा जी ने कहा कि वो गाना बहुत ही खूबसूरत था और उसे बड़े ही प्यार से फिल्माया गया था. इस गाने का नाम था - कितना मजा आ रहा है..हेमा जी ने कहा कि इस गाने के दौरान मुझे धरम जी को जलाने के लिए प्रेम चोपड़ा के साथ रोमांस करना था. इस गाने के दौरान प्रेम चोपड़ा इतने खुश हो गए कि वो खुद हो हीरो समझने लगे और वैसा ही बिहेव करने लगे. उस समय मुझे काफी दिक्कत हो रही थी और दूसरी तरफ धर्मेंद्र भी इरिटेट हो रहे थे.

Featured Video Of The Day
PM Modi पहुंचे Varanasi, Mauritius PM के होगी साथ अहम मुद्दों पर चर्चा | UP | Breaking
Topics mentioned in this article