धर्मेंद्र का स्कूल, जहां पढ़ते-लिखते और खूब शरारतें करते थे धरम पाजी, अब दिखता है ऐसा

वर्कफ्रंट पर बात करें तो साल 2025 में फिलहाल तो धरम पाजी की किसी फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. हो सकता है कि वो किसी कैमियो के साथ अपने फैन्स को सरप्राइज करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र का स्कूल देखा है आपने ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र सोशल मीडिया के फेवरेट स्टार हैं. हिंदी फिल्मों के हीमैन भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते ही रहते हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल की एक झलक दिखाई. धर्मेंद्र खुद वहां नहीं गए थे लेकिन पंजाब के साहनेवाल से एक वीडियो आया जिसे धरम पाजी ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया. साहनेवाल से आए इस वीडियो में वही स्कूल देखने को मिलता है जहां कभी धरम पाजी पढ़ा करते होंगे. वही स्कूल जहां धर्मेंद्र ने किस्से-कहानियां सुनाए होंगे. इस वीडियो में आप गेट से लेकर प्रेयर ग्राउंड और फिर क्लास रूम तक की झलक देख पाएंगे.

स्कूल की टीम ने वीडियो शेयर किया तो धरम पाजी ने भी इसे अपने पेज पर शेयर कर दिया. अब वो वीडियो शेयर करें और लोग इस पर प्यार ना दिखाएं ऐसा कैसे ही हो सकता है. धर्मेंद्र की इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन ढेर सारे कमेंट्स से भरा पड़ा है. एक ने लिखा, सादर प्रणाम पाजी, आपको बहुत सारा प्यार. एक ने लिखा, आप सदा स्वस्थ और सुखी रहिए. कई लोग ऐसे थे जिन्होंने हार्ट आइकन के साथ अपना प्यार जाहिर किया.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो साल 2025 में फिलहाल तो धरम पाजी की किसी फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. हो सकता है कि वो किसी कैमियो के साथ अपने फैन्स को सरप्राइज करें. फिलहाल तो धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की फिल्म जाट की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं और फैन्स को धन्यवाद कर रहे हैं कि उन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया. बता दें कि जाट की सक्सेस के बीच ही जाट-2 का भी ऐलान हो चुका है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक बारिश-बाढ़ से तबाही, कहीं भूस्खलन तो कहीं जलभराव | X Ray Report