धर्मेंद्र का नहीं देखा होगा ये रूप, पोते करण देओल के बचपन का दादा के साथ वीडियो देख फैंस नहीं हटा पा रहे हैं नजरें

अगर आपको बॉलीवुड स्टार किड्स के पुराने वीडियो देखना पसंद है, तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं एक सुपरस्टार धर्मेंद्र का उनके पोते करण देओल के साथ वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धर्मेंद्र के बाजू में बैठे इस बच्चे को आपने पहचाना क्या
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार किड हैं, जो अपने पेरेंट्स की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस इंडस्ट्री में आगे बढ़े और खूब स्टारडम भी हासिल की. लेकिन कुछ ऐसे एक्टर भी है जिनके फैमिली मेंबर्स तो सुपरस्टार रहे, पर इन्हें इतनी सफलता नहीं मिल पाई. उन्हीं में से एक हैं ये एक्टर जिनके पापा, दादा, चाचा, दादी सभी अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं, लेकिन अभी तक इन्हें अपने करियर में इतनी सक्सेस नहीं मिल पाई है. हम बात कर रहे हैं करण देओल की, जिनका दादा धर्मेंद्र के साथ एक अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें हीमैन के साथ उनके पोते की मस्ती देख फैंस भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

धरम जी के साथ खेलता ये बच्चा कौन

इंस्टाग्राम पर lehrentv नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वो पुराने जमाने के मीडिया और वर्तमान के मीडिया को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे पुराने दौर का मीडिया और इस समय का मीडिया चेंज हो गया है. हालांकि, इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ बैठे एक बच्चे पर आपकी नजर जरूर गई होगी, जो उनके साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement


क्या आप इस बच्चे को देखकर पहचान पाए हैं कि ये कौन है? शर्त लगा लीजिए कि 10 बार इस वीडियो को देखने के बाद भी आप गैस नहीं कर पाएंगे कि ये बच्चा कौन है. तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का बेटा करण देओल हैं,जो इस वीडियो में बहुत ही प्यारा लग रहा हैं.

करण देओल का फिल्मी करियर

Advertisement

27 नवंबर 1990 को पूजा देओल और सनी देओल के यहां जन्मे करण देओल भी अपने पिता की तरह ही एक सक्सेसफुल एक्टर बनना चाहते हैं. उन्होंने 2013 में फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में सबसे पहले काम किया, उन्होंने इस फिल्म के गाने की कुछ लाइन भी लिखी. इसके बाद बतौर एक्टर करण देओल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास में नजर आए, हालांकि उनकी ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद 2021 में वो फिल्म वेले में भी दिखें, लेकिन यह फिल्म भी बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis