होली (Holi) के मौके पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों में भी खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. इस त्योहार पर बॉलीवुड कलाकारों ने न केवल अपने फैंस को होली की ढेर सारी बधाइयां दीं, साथ कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सावधानी बरतने की भी सलाह दी. होली के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी अपने फैंस को खास अंदाज में होली की बधाइयां दीं. उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होली की शुभकामनाएं दीं. धर्मेंद्र का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा में भी मचा Holi पर धमाल, खेसारी लाल यादव ने लगाए ठुमके तो आम्रपाली भी थिरकती आईं नजर
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने होली (Holi) के पावन अवसर पर अपनी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की फोटो को साझा करते हुए लिखा, "सभी दोस्तों को होली की ढेर सारी बधाइयां, इसे मनाएं लेकिन सावधानी से. कोरोना, कोरोना और कोरोना." धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का यह फोटो शोले फिल्म का लग रहा है, जिसमें दोनों कलाकार साथ में होली मनाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि धर्मेंद्र के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, अक्षय कुमार और ऋषि कपूर जैसे की दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को होली की बधाइयां दीं.
होली पर खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने उड़ाया गरदा, 'पातर पातर पान के डंटी' हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने होली (Holi) के मौके पर सबको बधाइयां देते हुए लिखा, "होली का यह त्योहार और उसके रंग हमारे जीवन में खुशियां, प्यार, सकारात्मकता और शांति भर दें. हम सभी भाईचारे और एकता के साथ रहें और नकारात्मकता व घृणा को अपने जीवन से जाने दें. हैप्पी होली." इसके अलावा अक्षय कुमार ने ट्वीट कर होली की बधाइयां देते हुए कहा, "होली की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं, सुरक्षित रहें और सुरक्षित तरीके से खेलें."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...