धर्मेंद्र ने जब लिफ्ट में एक फैन को इस बात पर जड़ दिया था चांटा! जॉनी लीवर ने सुनाया अनसुना किस्सा

ohnny Lever Called Dharmendra Bold: बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर ने सुपरस्टार धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर फैन हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जॉनी लीवर ने धर्मेंद्र को बताया बोल्ड और डेयरिंग
नई दिल्ली:

ohnny Lever Called Dharmendra Bold: बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले जॉनी लीवर किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्हें कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है. वहीं इंडस्ट्री में उन्हें कई साल बिताए हैं, जिसके चलते उनकी लाइफ में कई ऐसे किस्से हैं, जो शूटिंग के दौरान हुए. इन्हीं में से जॉनी लीवर ने एक किस्सा शेयर किया है, जो बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने हीमैन को बोल्ड और डेयरिंग बताया है. 

रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक शो में बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने कहा, "धरम पाजी बहुत डेयरिंग वाले हैं. जो रियल में है वैसे वह बाहर भी है. वो किसी से डरते नहीं हैं. बहुत अच्छे इंसान हैं, दोनों डाउन-टू-अर्थ. सर फिरा ना तो वो देखता नहीं है, वो दे डालता है क्योंकि वो जट्ट आदमी है. उनके किस्से हैं.''

एक किस्सा याद करते हुए जॉनी लीवर ने कहा कि एक बार धर्मेंद्र की मुलाकात लिफ्ट में एक फैन से हुई और फैन ने कहा कि उसे यकीन नहीं हुआ कि यह सच है तो धरम जी ने उसे थप्पड़ मारा और कहा, 'अब यकीन हुआ'. लीवर ने कहा कि एक थे धर्मेंद्र और एक थे विनोद खन्ना, वे दोनों बहुत बोल्ड थे और लोग उनसे डरते थे लेकिन धर्मेंद्र को कई बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े. बाद में उन्हें लगा कि ये क्या चक्कर में पड़ गए हैं. यह सब एक निश्चित उम्र में होता है लेकिन यह उन्हें शोभा नहीं देता. जॉनी ने आगे कहा कि वह धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने 'फूल और पत्थर' 15 बार देखी है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: धमाके के बाद दिल्ली में अलर्ट, Lal Qila Metro Station किया गया बंद | Breaking