धर्मेंद्र ने खुले आसमान के नीचे गाना रोमांटिक गाना, एक्सप्रेशन देख फैंस- अभी तो हम जवान हैं...

86 साल के धर्मेंद्र अपने फैंस के रूबरू होने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करते हैं. वे आए दिनों कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग शेयर कर फैंस का दिल जीत लेते हैं. वहीं इस बार भी वे कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
धर्मेंद्र ने खुले आसमान के नीचे गाना बेहद रोमांटिक गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ही मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र अपने फैंस से जुड़ने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं, धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहते हैं. बीत दिनों उन्होंने एक तस्वीरे शेयर की थी. यह एक थ्रोबैक तस्वीर थी जिसमें वे एक बड़ा मैसेज दे रहे थे. वहीं अब उन्होंने एक बेहद ही खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र खूबसूरत चांद के नीचे एक बेहद रोमांटिक गाना गा रहे हैं. 

फैंस ने दिया एक्टर का साथ 
86 साल के धर्मेंद्र अपने फैंस के रूबरू होने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करते हैं. वे आए दिनों कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग शेयर कर फैंस का दिल जीत लेते हैं. वहीं इस बार भी वे कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र खुले आसमान के नीचे चांद को देख 'मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं' गाना गाते दिख रहे हैं. इसके बाद फैंस की कमेंट की बाढ़ आ गई है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- अभी तो हम जवान हैं तो एक फैन ने गाने में धर्मेंद्र का साथ दिया कमेंट में बोले- नहीं, नहीं, नहीं...

Advertisement

इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे धर्मेंद्र
काम की बात करें तो धर्मेंद्र को पिछली बार यमला पगला दीवाना, में देखा गया था. वहीं इस बार वे अपने 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल