VIDEO: धर्मेंद्र को जब मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, पास खड़े दिलीप कुमार के साथ किया कुछ ऐसा, सायरा बानो भी रह गईं हैरान

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र बीते छह दशक से काम कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने बतौर एक्टर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र अपने समय के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स माने जाते थे और उनपर  कई एक्ट्रेस फिदा थीं, जो आज भी इस बात को मानती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब स्टेज पर धर्मेंद्र ने छुए थे दिलीप कुमार के पैर
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र बीते छह दशक से काम कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने बतौर एक्टर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र अपने समय के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स माने जाते थे और उनपर  कई एक्ट्रेस फिदा थीं, जो आज भी इस बात को मानती हैं. धर्मेंद्र इतने हैंडसम हुआ करते थे कि शादीशुदा होने के बाद भी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने उनसे शादी रचा ली. वहीं धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा के साथ सात फेरे लिए. धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स से भी नवाजा चुका है.

जब धर्मेंद्र ने छुए थे दिलीप कुमार के पैर

23 फरवरी 1997 को आयोजित हुए 42वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र ने इस अवार्ड को लेने के बाद स्टेज पर खड़े 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार के पैर छुए थे और शाहरुख खान को गले लगाकर अपना बेटा बताया था. इस वीडियो में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो भी खड़ी हैं. बता दें, इस समारोह में आमिर खान को फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए बेस्ट एक्टर और करिश्मा कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.
 

Advertisement

धर्मेंद्र आज भी बॉलीवुड में एक्टिव

बता दें, आज धर्मेंद्र 89 साल के हो रहे हैं और आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. धर्मेंद्र को पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. इससे पहले साल 2023 में धर्मेंद्र ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया था. ना सिर्फ धर्मेंद्र बल्कि उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी सिनेमा में अच्छा नाम कमाया है. सनी ने फिल्म गदर 2 से तो बॉबी देओल ने रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल में विलेन का किरदार कर बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक किया है. अब सनी देओल फिल्म जाट से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai BMC Budget: क्या 74427 करोड़ का बजट मुंबई वालों के लिए काफी?