प्रकाश, हेमा या मीना नहीं, ये लड़की थी धर्मेंद्र का पहला प्यार, बॉलीवुड के हीमैन ने याद में सुनाई शायरी

धर्मेंद्र छठी क्लास में थे जब उनका दिल उनकी टीचर की बेटी के लिए धड़कता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वजह से अधूरा रह गया था धर्मेंद्र का प्यार
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र 89 साल के हैं, लेकिन आज भी उनकी हैंडसमनेस में जरा भी कमी नहीं आई है. एक दौर था जब एक्टर के फिल्मी करियर में जब हेमा मालिनी से लेकर जया बच्चन तक कई एक्ट्रेस उन पर मरती थी. कई एक्ट्रेस ने तो धर्मेंद्र को लेकर अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की थी, लेकिन क्या आपको मालूम हैं धर्मेंद्र का पहला प्यार कौन थी. धर्मेंद्र ने अपने पहले मासूम प्यार का किस्सा सलमान खान के एक टीवी रियलिटी शो में सुनाया था, जो हम आपको इस वीडियो में दिखाने जा रहे हैं. इस किस्से में धर्मेंद्र ने अपने मासूम प्यार की शायरी सुनाई है, उससे आपको अपना बचपन याद आ जाएगा.

पाकिस्तान चला गया धरम पाजी का पहला प्यार

धर्मेंद्र ने शो में अपनी शायरी में कहा, 'वो क्या थी पता नहीं, पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके जी चाहता, मैं छठी में पढ़ता था, हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी, नाम हमीदा था, यूं ही मुस्कुरा देती थी मैं पास चला जाता, वो खामोश रहती, मैं सिर झुका लेता, वो पूछती कुछ और थी मैं कह कुछ और जाता, मैं फिर चुप हो जाता, वो कहती थी, उदास मत हो धर्म, अभी वक्त है तेरे इम्तिहान का है सब ठीक हो जाएगा, के जो तू चली जाती मैं देखता रहता, तू ओझल हो जाती सोचता रहता, मैंने कहा यह सवाल क्या है, पाकिस्तान बन गया हमीदा चली गई और मुझे मेरे सवाल का मतलब समझ आ गया, अभी गाहे बगाहे उसकी याद कभी मीठी चुभन जब दे जाती है, तो हंस देता हूं खुद पर कहते हुए धर्म तेरे मिजाज ए आशिकाना का वो पहला मासूम कदम था और वो मासूम कदम तू जिंदगी भर ना भूलेगा'.
 

आज भी फिल्मों में एक्टिव

धर्मेंद्र आज भी जब किसी टीवी रियलिटी शो में नजर आते हैं, तो एक ना एक शायरी जरूर सुनाते हैं. ना सिर्फ टीवी शो पर बल्कि धरम पाजी ने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी अपनी शायरी के सुनहरे शब्द बिखेरे हैं. धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें साल 2023 में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Digital Arrest: क्या होता है Call Merging, झांसे में कैसे फंसाते हैं Scammers, इससे कैसे बचें?