धर्मेंद्र ने बड़े बेटे सनी देओल पर लुटाया प्यार, शेयर की फोटो और कहा- बड़े दिलवाला

धर्मेंद्र उन एक्टर्स में से भी एक हैं, जिन्हें अपने परिवार से बहुत ज्यादा लगाव है और जो अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. खासकर धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों से बहुत प्यार करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने सनी के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 89 साल के होने के बाद भी फिल्मों में एक्टिव हैं. वे न सिर्फ फिल्मों में एक्टिव हैं बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी सक्रिय देखा जाता है. धर्मेंद्र उन एक्टर्स में से भी एक हैं, जिन्हें अपने परिवार से बहुत ज्यादा लगाव है और जो अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. खासकर धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों से बहुत प्यार करते हैं. इसी क्रम में ही-मैन ने अपनी एक और फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. इस तस्वीर में उन्हें अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने जो कैप्शन दिया है, वह बहुत ही प्यारा है. 

धर्मेंद्र ने अपनी और सनी की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, "बड़े दिलवाला. वह मेरी हर हाल में देखभाल करता है. मैं उसकी कंपनी में बच्चा बन जाता हूं. लव यू माय सन". इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र और सनी देओल बैठे हैं और धर्मेंद्र प्यार से सनी के गाल सहला रहे हैं. फोटो पर फैंस के भी प्यारे-प्यारे कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आज आपकी 16 फिल्म देख रहा हूं स्टार उत्सव पर अभी मजा आ गया देखकर फोटो क्लिक करके नहीं भेज सकता वरना भेज देता मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको फिर से जवान कर दे एक बार वीडियो कॉल पर बात कर लो मुझसे प्लीज". तो एक अन्य ने लिखा है, "बहुत सारा प्यार सर आपको". 

बात करें वर्क फ्रंट की तो धर्मेंद्र को आखिरी बार 2024 की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था. इससे पहले वो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA Seat Sharing के बाद Nitish Kumar बदलेंगे पाला?