फिल्म इंड्स्ट्री के पहले माचो मैन धर्मेंद्र का परिवार बहुत बड़ा है. उनके दो बेटे हैं सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां हैं ऐशा देओल और आहना देओल. लेकिन धर्मेद्र की लाडली कोई और ही है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पिक पोस्ट कर धर्मेंद्र ने बताया है कि उनकी फैमिली की हमेशा से ही लाडली रहने वाली एक्ट्रेस कौन हैं. ये एक्ट्रेस एक ऐसी हसीना है जिसे पर्दे पर आज भी देखकर फैन्स दीवाने हो जाते हैं. सत्तर पार होने के बाद भी एक्ट्रेस की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है. और, डांस के मामले में तो कोई उन्हें छू भी नहीं सकता है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.
धर्मेंद्र की लाडली कौन?
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर जो पिक पोस्ट की है. उसमें वो मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. और, उनके पास एक एक्ट्रेस बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर बेहद खूबसूरत और खुशनुमा दिख रही हैं. जिसे धर्मेंद्र ने कैप्शन दिया है कि ये हमेशा से ही उनकी फैमिली की लाडली है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं रेखा हैं. जो बड़े प्यार से धर्मेंद्र के चेहरे पर हाथ रखे हुए हैं. इस फोटो पर फैन्स ने भी बहुत सारा प्यार बरसाया है. फैन्स हार्ट का इमोजी पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स को शेयर कर रहे हैं. इससे पहले धर्मंद्र ने जया भादुड़ी के साथ भी फोटो शेयर कर लिखा था कि गुड्डी हमेशा ही उनकी लविंग डॉल रहेंगी. जया भादुड़ी को धर्मेंद्र ने वर्ल्ड क्लास एक्ट्रेस भी बताया था.
किन फिल्मों में किया काम?
बात करें धर्मेंद्र और रेखा की तो दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों एक साथ कहानी किस्मत की, कीमत, कर्तव्य, गजब, बाजी और कसम सुहाग रात की मूवी में साथ दिखाई दिए. दोनों की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर खूब पसंद भी किया गया. दोनों ऑफ स्क्रीन भी एक दूसरे का काफी रिस्पेक्ट करते हैं.