धर्मेंद्र के पोते राजवीर की दोनो हुई रिलीज, दादा ने की दर्शकों से अपील, बोले-काश मैं वहा होता...

सुपरस्टार धर्मेंद्र ने पोते राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म दोनो के लिए एक प्यार भरा मैसेज वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धर्मेंद्र ने पोते राजवीर देओल की फिल्म दोनो के लिए शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

सनी देओल की फिल्म गदर 2 के बाद अब सिनेमाघरों में उनके बेटे राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की डेब्यू फिल्म दोनो रिलीज हो गई है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई करते हुए फिल्म नहीं दिख रही है. लेकिन दादा धर्मेंद्र ने पोते राजवीर देओल के सपोर्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं इसकी शुरुआत उन्होंने एक वीडियो शेयर  करते हुए की है, जिसमें वह दोनो की स्क्रीनिंग में ना होने का अफसोस जताते दिख रहे हैं. हालांकि वह पोते की फिल्म को काफी प्यार भी देते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस देओल फैमिली और राजवीर देओल की दोनो पर खूब प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. वहीं पोस्ट को खूब लाइक्स मिल रहे हैं. 

सुपरस्टार धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, दोस्तों, दोनो बहुत अच्छी फिल्म है. इसकी सक्सेस के लिए प्रार्थना करते हैं. वीडियो की बात करें तो हीमैन गार्डन में मौजूद चेयर पर बैठे हुए कहते हैं, दोस्तों काश मैं अपने पोते राजवीर देओल की फिल्म दोनो की स्क्रीनिंग में होता. मैं फिल्म के बारे में अच्छी खबरें सुन रहा हूं. सबने बहुत अच्छा काम किया है. यह अच्छा भी होना चाहिए. लेकिन एक दादा होने के नाते खुश हूं पर नर्वस भी हूं. खैर फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करता हूं. गॉड ब्लेस यू. 

Advertisement

बता दें, दोनो फिल्म से राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों ही नहीं डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने भी डायरेक्शन में डेब्यू किया है. फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन भी देखने को मिला है. हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं बात करें सनी देओल की 2023 में रिलीज हुई गदर 2 और धर्मेंद्र की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को खूब प्यार मिला है. जबकि बॉबी देओल की फिल्म एनिमल को भी अच्छा सपोर्ट मिलता दिख रहा है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: हमारे मतभेद मामूली हैं... तो Raj Thackeray और Uddhav Thackeray में हो गई सुलह?