धर्मेंद्र ने अपने कुक की बेटी की फोटो शेयर कर कहा ‘मेरी डार्लिंग डॉल’, तो फैन्स ने यूं दिए रिएक्शन

धर्मेंद्र ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनकी कुक की बेटी लहंगा चोली पहने दिखाई दे रही है. वह फोटो में बड़े ही प्यार से खड़े होकर पोज दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
धर्मेंद्र ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने जमाने में बॉलीवुड के हीमैन के नाम से जाने जाते थे. आज भी धर्मेंद्र की लोकप्रियता में जरा भी कमी नहीं आई है. सोशल मीडिया में भी धर्मेंद्र बड़े एक्टिव नजर आते हैं. वे यहां हमेशा कुछ-न-कुछ शेयर करते ही रहते हैं, जिनके जरिए वे अपने फैन्स से भी जुड़े रहते हैं. इसी क्रम में धर्मेंद्र ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहे.

दरअसल, धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने कुक की बेटी की फोटो शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. धर्मेंद्र ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, “आदती, मेरी डार्लिंग डॉल. मेरे कुक की बेटी मेरे फार्महाउस पर”. धर्मेंद्र के इस पोस्ट को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. धर्मेंद्र ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनकी कुक की बेटी लहंगा चोली पहने दिखाई दे रही है. वह फोटो में बड़े ही प्यार से खड़े होकर पोज दे रही है.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “माइंड ब्लोइंग धरम जी.आपको सादर नमन और सादर चरण स्पर्श बोलता हूं”. एक अन्य यूजर ने लिखा है, “भगवान आपको और आपके सभी केयर टेकर्स पर यूं ही आशीर्वाद बनाए रखे”. बता दें, धर्मेंद्र बहुत जल्द करण जौहर की अगली फिल्म रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ दिखेंगे. इस फिल्म में शबाना आजमी और जया बच्चन भी लीड भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

ये भी देखें: RRR की टीम ने खोले राज, जानें कौन होता है ट्रोल से अपसेट तो राजामौली को क्यों पसंद है पढ़ना

Advertisement

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद