धर्मेंद्र ने शेयर की बेटे की पुरानी तस्वीर, बोले- कभी-कभी बॉबी को समझाने के लिए ऐसा कर देता हूं

धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह बॉबी देओल की पुरानी तस्वीर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धर्मेंद्र ने शेयर की बॉबी देओल की पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा को एक नहीं बल्कि कई फिल्में दी हैं और उन्हीं यादगार फिल्मों के लिए उन्हें याद किया जाता है. इसलिए उन्हें 'ही मैन' के नाम से जाना जाता है. धर्मेंद्र का अंदाज और स्टाइल ही तो है जो उन्हें उनके फैंस के जोड़े रखता है और उनके चाहने वाले भी धर्मेंद्र के इस अंदाज को देखने के लिए उनका बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. कुछ इसी अंदाज में धर्मेंद्र ने इस बार ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद से पोस्ट पर फैंस के कमेंट की लाइन लग गई है. 

तस्वीर शेयर कर कही ये बात 
धर्मेंद्र उर्फ धरम पाजी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह बॉबी देओल की पुरानी तस्वीर है. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए वे लिखते हैं.- 'ये चेहरा अपना ख्याल नहीं रखता. इसके साथ ही वे जोड़ते हैं- अपने खूबसूरत बॉबी को कभी-कभी समझाने के लिए     ऐसी तस्वीर पोस्ट कर देता हूं. ताकि वो हमेशा अपना ख्याल रखे. दोस्तों मैं बहुत खुश हूं इतने प्यारे बच्चे पाने के लिए' इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि बॉबी धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं

इस प्रोजेक्ट पर कर रहे काम 
धर्मेंद्र (Dharmendra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. वहीं अब वे अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' की शूटिंग की तैयारी में लगे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा करेंगे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News