धर्मेंद्र ने शेयर किया वो वीडियो, जिसमें हर सेकंड में दिखता है धरम पाजी का अनदेखा चेहरा

81 साल  के धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने कुछ किरदारों की झलक दिखाते नजर आ रहे हैं..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल वीडियो
नई दिल्ली:

शोले, धरमवीर, लोहा और अपने जैसी फिल्में देने वाले 81 साल  के धर्मेंद्र को सोशल मीडिया किंग कहा जाता है, जो अपने नए नए पोस्ट और ट्वीट से फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने द्वारा निभाए गए कुछ किरदारों की झलक फैंस को दिखाई है. कुछ सेकंड की इस वीडियो में हीमैन को कई लुक्स को देख फैंस भी तारीफ करते दिख रहे हैं और हार्ट इमोजी की कमेंट में बहार लगा दी. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा, आपके रिस्पॉन्स के लिए सभी को प्यार. क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, खूबसूरत गाना और आप धरमजी. इसके साथ ढेर सारी हार्ट इमोजी शेयर की है.  इससे पहले धर्मेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सुपरस्टार अपने पुराने दोस्तों रंजीत और अवतार गिल का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं.

 धर्मेंद्र ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'गोली... गिल.... यार पुराने. अचानक मिल जाते हैं जब'. साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की. फोटो में रंजीत कैप लगाए हुए और स्टॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं. वहीं धर्मेंद्र ने ब्लैक कलर की कैप लगाई हुई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में नजर आए थे. जबकि इससे पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वह दिखे, जिसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन चर्चा में रहा था. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
स्मोकिंग छोड़ने में कितना समय लगता है? डॉक्टर ने क्या कहा सुनिए