धर्मेंद्र इन दिनों दुखी हैं! फोटो शेयर कर बोले- हर पल लगता है...पल ये आखिरी है, फैन्स परेशान

नई पोस्ट में 89 साल के धरम पाजी ने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां की तो फैन्स भावुक हो गए. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना पोट्रेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र इन दिनों दुखी हैं! फोटो शेयर कर बोले- हर पल लगता है...पल ये आखिरी है, फैन्स परेशान
धर्मेंद्र की लेटेस्ट पोस्ट ने फैन्स को किया परेशान
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा जगत के 'ही मैन' धर्मेंद्र जितना अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीतते हैं उतना ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी छाए रहते हैं. एक नई पोस्ट में 89 साल के धरम पाजी ने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां की तो फैन्स भावुक हो गए. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना पोट्रेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है. जी भर कर लूं बातें मैं आपसे, ऐसा सभी को लगता है. हमेशा साहसी और पॉजिटिव बने रहो दोस्तों.”

सोशल मीडिया पर खासा पसंद किए जाने वाले धर्मेंद्र की लेटेस्ट पोस्ट पर उनके बेटे और एक्टर सनी देओल ने दिल वाले इमोजी के साथ अपने जज्बात दिखाए. वहीं उनके फैन्स इमोशनल होते नजर आए और कमेंट कर एक्टर से कहा कि वह ऐसी बातें न किया करें.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, “उगता हुआ सूरज आपको दुआ दे, खिलता हुआ फूल आपको खुशबू दे, हम तो देने के काबिल नहीं हैं, देने वाला आपको हजार खुशियां दे. सर, आप जैसा इंसान, आप जैसा एक्टर इस दुनिया में दोबारा नहीं मिलेगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “सर, आप उदास क्यों हैं?” तीसरे ने लिखा, “ऐसा मत बोलिए सर जी.” एक यूजर ने धर्मेंद्र को जिंदादिल बताते हुए आगे लिखा, “धरम जी, सपने में भी कभी ऐसा ख्याल न लाइए. आप ऐसी बातें ना करें. आपको नहीं पता कि आप कितनों को जीने का हौसला देते हैं. आप खुश रहें और आपकी उम्र लंबी हो. ईश्वर से यही प्रार्थना है.”

Advertisement

इससे पहले धर्मेंद्र ने होली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में छोटे बच्चे टीवी के सामने मस्ती करते नजर आए. टीवी पर पाजी का गाना 'तू जो कहेगा मैं वो सब करूंगा...' बज रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “देखिए कैसे ये बच्चे मेरे पुराने गाने का लुत्फ उठा रहे हैं.”

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'