धर्मेंद्र ने अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस के साथ शेयर की फोटो, आज बड़े घराने की बहू है और बन चुकी है मिस वर्ल्ड की सासू मां

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपनी एक कोस्टार की तस्वीर शेयर करते हुए याद किया कि इनके साथ उनका कितना लंबा सफर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra Jaya Bachchan Photo: धर्मेंद्र ने शेयर की पुरानी यादें
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी गुड्डी को-स्टार जया बच्चन के साथ एक प्यारी थ्रोबैक पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को हैरान कर दिया. इंस्टाग्राम पर एक्टर ने एक फोटो शेयर की जो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट की लग रही है. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था. तस्वीर के साथ एक्टर ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, इसमें उन्होंने जया बच्चन को अपनी "प्यारी गुड़िया" बताया और उनके टैलेंट की तारीफ की. उन्होंने लिखा, "गुड्डी हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी. वह एक इंटरनेशनल लेवल की कलाकार है और हमेशा मेरे बारे में अच्छी बातें करती है. गुड्डी से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक."

Dharmendra और Jaya Bachchan ने पहली बार कब साथ किया था काम ?

धर्मेंद्र और जया का रिश्ता 1971 की फिल्म गुड्डी से शुरू होता है. इसमें जया ने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था जिसे धर्मेंद्र पर क्रश था. धर्मेंद्र इस फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस में थे. ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी गुड्डी जया के करियर का एक अहम मोड़ थी और इसे युवा सपनों और असलियत की कहानी के तौर पर याद किया जाता है.

2023 में दोनों करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में फिर से पर्दे पर साथ आए. यह एक फैमिली ड्रामा था. इसमें धर्मेंद्र और जया ने अहम किरदार निभाए. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. यह पिछले साल 28 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला और यह एक बड़ी हिट बन गई. इस फिल्म में तोता रॉय चौधरी, चुन्नी गांगुली, आमिर बशीर और क्षिति जोग के साथ शबाना आजमी भी थीं. 

Featured Video Of The Day
C P Radhakrishnan Profile: कौन हैं सीपी राधाकृष्णनन, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?