सुपरस्टार Dharmendra ने शेयर किया नया वीडियो, बेटे Sunny Deol के लिए कही ये बात

सनी देओल के साथ उनके पिता और सुपरस्टार धर्मेंद्र ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सनी देओल के साथ पिता धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुपरस्टार धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो
  • सनी देओल के साथ दिखे धर्मेंद्र
  • धर्मेंद्र के नए वीडियो पर फैंस ने किया कमेंट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सुपरस्टार धर्मेंद्र की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और बेटे सनी देओल की गदर 2 की सफलता के चर्चे हर तरफ हैं. इसी बीच बेटे के साथ सुपरस्टार धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में दोनों पिता और बेटे की जोड़ी नजर आ रही है. वहीं सुपरस्टार बेटे के साथ अपनी ट्रिप को लेकर बात करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वह सनी देओल की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं. 

धर्मेंद्र द्वारा शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत धर्मेंद्र और सनी देओल के एक टेबल पर बैठे दिखते हैं. जहां सुपरस्टार कहते हैं, “ हाथ चूमते हुए, धन्यवाद, सनी, लव यू बेटे! मैंने वास्तव में आपके साथ इस यात्रा का आनंद लिया. अपना ख़्याल रखें, ख़ुशी के दिन आएंगे. तुमसे बहुत प्यार है." इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही ढेरों लाइक्स और हार्ट इमोजी की बहार लग गई है. 

इससे पहले सनी देओल ने अपने सुपरस्टार पिता धर्मेंद्र के साथ पिज्जा का आनंद लेते हुए एक फोटो शेयर की थी. और कैप्शन में लिखा था, ''पापा और मैं शांति से पिज्जा का आनंद ले रहे हैं.'' वहीं इस पर बॉबी देओल ही नहीं ईशा देओल ने भी कमेंट करते हुए काले दिल और बुरी नज़र का एक इमोटिकॉन शेयर किया. 

बता दें, बीते दिनों कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुपरस्टार धर्मेंद्र इलाज के लिए विदेश गए हैं. लेकिन सनी देओल ने बाद में इन खबरों को खारिज कर दिया था. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: आरोपी Umar का परिवार के साथ DNA मैच, Mumbai Exprerssway से आया था उमर | Breaking News