धर्मेंद्र ने शेयर की अपनी लेटेस्ट फोटो, कुर्सी पर बैठे थोड़े मायूस से दिखे धरम पाजी, कैप्शन में लिखा...

धर्मेंद्र ने अपनी तस्वीर शेयर की और इसके साथ जो कैप्शन लिखा उसके साथ अपने फैन्स और फॉलोअर्स को भी हिम्मत बंधाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धर्मेंद्र ने शेयर की अपनी तस्वीर
नई दिल्ली:

अभिनेता धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव में भी दमदार हैं. ये बात उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया. तस्वीर के साथ अभिनेता ने स्वीकारा की जिंदगी का हर लम्हा चुनौतियों से भरा है, मगर वह इसका बखूबी सामना कर सकते हैं, क्योंकि वह दमदार हैं. इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के ‘हीमैन' धर्मेंद्र ने खुद के लिए कैप्शन में चंद लाइन भी दिए. उन्होंने लिखा, “क्या हुआ, क्या सोच रहे हो? हर लम्हा एक चैलेंज है. धरम तुम दमदार हो तुम अभी भी चैलेंज को दम देने का दम रखते हो.”

सोशल मीडिया पर खासा पसंद किए जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र की लेटेस्ट पोस्ट पर उनके बेटे और अभिनेता बॉबी देओल ने दिल वाले इमोजी के साथ अपने जज्बात दिखाए. वहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने भी दिल वाले इमोजी के साथ भावनाएं व्यक्त कीं. हिंदी सिने जगत के 'ही मैन' धर्मेंद्र जितना अपनी अदायगी से दर्शकों को लुभाते हैं उतना ही सोशल मीडिया पोस्ट से भी छाए रहते हैं.

Advertisement

हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया था जिसमें 89 वर्षीय अभिनेता ने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां की तो प्रशंसक भावुक हो उठे थे. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना पोट्रेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है. जी भर कर लूं बातें मैं आपसे, ऐसा सभी को लगता है. हमेशा साहसी और पॉजिटिव बने रहो दोस्तों.”

Advertisement

धर्मेंद्र ने एक अन्य पोस्ट में न केवल अपने बड़े बेटे सनी देओल की हसरत बताई, बल्कि बच्चों और उनके परिजनों से जुड़ी खूबसूरत बात को बड़ी सादगी से बयां किया था. अभिनेता ने एक खूबसूरत नोट में लिखा, “दोस्तों, सनी की हसरत थी कि मैं बर्फीली पहाड़ों में उसके साथ समय गुजारूं.” बड़े बेटे की हसरत बताने के साथ ही उन्होंने बच्चों से उनके माता-पिता को भी खूब प्यार और इज्जत करने की बात कही. अभिनेता ने आगे लिखा, “बच्चों, प्लीज, जितना हो सके अपने माता-पिता से प्यार करें.”

Advertisement

सादगी से भरे खूबसूरत कैप्शन के साथ अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह एक चेयर पर बैठे हंसते नजर आए. काले रंग के कैप के साथ अभिनेता ने उसी रंग के गर्म कपड़ों में नजर आए.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: पहले विवादित बयान, अब Karni Sena को Ramji Lal Suman की खुली चेतावनी