मनहूस दिन है... धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, इस सुपरस्टार के साथ शेयर की तस्वीर

 सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- 'यह क्षति असहनीय है'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र ने सोमवार 7 जुलाई को सुपरस्टार दिलीप कुमार को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दिवंगत स्टार को न केवल भारतीय सिनेमा के प्रतीक के रूप में बल्कि एक प्यारे भाई के रूप में भी याद किया. इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र ने दिवंगत अभिनेता के निधन से पीछे छूटे गहरे शून्य को व्यक्त करते हुए एक दिल छू लेने वाला इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक अनदेखी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे दोनों आर्म रेसलिंग का खेल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

मोनोक्रोम फोटो के साथ, धर्मेंद्र ने लिखा, "आज का दिन कितना गमनाक और मनहूस दिन है. आज के दिन मेरे बहुत ही प्यारे भाई आप सब के चहिते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान... दिलीप साहब... हमें हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए. ये सदमा बर्दाश्त तो ना होगा तसल्ली दे लेता हूं वो कहीं आसपास हैं." 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के बीच बहुत करीबी रिश्ता था और वे अक्सर उन्हें इंडस्ट्री में अपनी प्रेरणा और मार्गदर्शक के रूप में संदर्भित करते थे. उन्होंने अपने करियर में केवल एक बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया था - 1966 की फिल्म "पारी" में, जिसमें दिलीप ने एक विशेष भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, दोनों दिग्गजों ने कभी किसी अन्य प्रोजेक्ट पर साथ काम नहीं किया.

पिछले साल, एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सायरा बानो ने धर्मेंद्र और उनके दिवंगत पति, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के बीच कुछ यादगार मुलाकातों के किस्से शेयर किए थे. पोस्ट में, उन्होंने धर्मेंद्र की दिलीप के साथ दूसरी मुलाकात को याद करते हुए खुलासा किया कि 'हथियार' स्टार ने अपनी बहन फरीदा की मदद से उनसे मिलने का समय तय किया था.

सायरा बानो ने लिखा,  “तब से, धरम जी हमेशा बिना किसी समारोह या अपॉइंटमेंट के साहब के घर चले आते हैं.  चाहे आधी रात हो या दिन, साहब हमेशा उनका स्वागत करते हैं. धरम जी के जीवन में वे प्रकाश की किरण बन गए, जब स्टारडम और सफलता उनके पास आई और उन्हें नहीं पता था कि उन्हें कैसे संभालना है.” 

Advertisement

हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गया. उनकी बेमिसाल विरासत में "मुगल-ए-आजम", "देवदास", "नया दौर" और "गंगा जमुना" जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: लूथरा भाइयों को गोवा ले जा रही पुलिस | Luthra Brothers NEWS | BREAKING