धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो, देखकर चकरा गया फैन्स का दिमाग, पूछने लगे - ये क्या है पाजी ?

धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में जो पाजी ने दिखाया उसे समझना उनके फैन्स के लिए मुश्किल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र की नई पोस्ट ने किया कनफ्यूज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हीमैन अपने धरम पाजी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी और अपने बच्चों की, फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अभी हाल में उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट की लेकिन ये उनसे या उनकी फैमिली से जुड़ी नहीं थी. बल्कि इसमें धर्मेंद्र किसी टेक्नोलॉजी की जानकारी दे रहे थे. वीडियो में आप देखेंगे कि पहले पूरी जमीन पर कुछ बोर्ड्स सेट किए जाते हैं और इसके बाद इनके ऊपर मोटी वायर सेट की जाती है. इस तरह पूरे फ्लोर पर बिछ ये तारें एक जगह पाइप से जुड़ी हैं. वीडियो सुनेंगे तो इसमें जानकारी दी जा रही है कि ड्राइव वे पर रेडिएटिंग सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है. ये टेक्नोलॉजी अभी भारत में नहीं है यही वजह है कि धरम पाजी के फैन्स को ये वीडियो उनके फैन्स को समझ नहीं आया. हर कोई बस यही पूछ रहा था कि पाजी ये हो क्या रहा है.

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट

वीडियो इंस्टाग्राम पर आया तो जनता का दिमाग चकरा गया कि आखिर ये क्या बला है. एक ने कमेंट किया, क्या कलाकारी है पाजी. एक ने लिखा, क्या कोई मुझे समझा सकता है कि ये किस तरह की फ्लोरिंग है और इसका क्या मकसद है. एक ने लिखा, ये क्या करवा दिया ताऊ. कुल मिलाकर किसी की समझ में नहीं बैठा कि मामला आखिर है क्या ?

Advertisement

वैसे ये रेडिएटिंग हीटिंग सिस्टम का कॉन्सेप्ट अभी तक इंडिया में नहीं आया है. यही वजह है कि लोगों को समझना मुश्किल हो रहा था कि आखिर पाजी दिखाना क्या चाहते हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर बात करें तो धर्मेंद्र अपने-2 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन इतनी खबर जरूर है कि इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है. इसके अलावा पाजी साल 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे. इस फिल्म में हीरो रणवीर से ज्यादा चर्चा धर्मेंद्र की थी.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट