धर्मेंद्र के घर आए नन्हें मेहमान तो चौकन्ने हो गए बॉलीवुड के हीमैन, बोले मुझे इनकी चिंता...

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने अपने घर में आए कुछ नन्हें मेहमानों की झलक दिखाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धरम पाजी ने शेयर की फार्म हाउस का नया वीडियो
नई दिल्ली:

अगर दिन की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं या मूड किसी भी तरह से हेवी है और थोड़ा लाइट करना चाहते हैं तो धरम पाजी का ये वीडियो देखिए. 17 दिसंबर की सुबह सुबह उन्होंने अपने फार्म से एक ऐसा शानदार वीडियो शेयर किया कि बस देखकर मजा ही जाए. उन्होंने वीडियो में दिखाया कि उनके फार्म की कुछ गिनी फाउल पक्षियों से मिलवाया जो कि मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं और उनके साथ उनके छोटे छोटे चूजे भी घूम रहे थे. वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, दोस्तों...सोच रहा हूं कि इन नए नए पैदा हुए बच्चों की सुरक्षा कैसे करूं.  

सोशल मीडिया यूजर्स हो गए खुश

धरम पाजी ने वीडियो शेयर की तो फैन्स भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहे. एक फैन ने लिखा, बहुत ही सुंदर पाजी, लव यू. एक ने लिखा, धरम जी बहुत ही जमीन से जुड़े आदमी हैं. एक बोला, सर का घर तो जन्नत है. एक ने लिखा, गांव की सुबह की बात ही कुछ और है. बता दें कि धर्मेंद्र जब भी शूटिंग से फ्री होते हैं किसी प्रोजेक्ट में फंसे नहीं होते हैं तो वे अपने फार्म हाउस चले जाते हैं. यहां उनकी लाइफ स्टाइल मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी से बिल्कुल अलग है. शुद्ध ऑर्गैनिक खाने के साथ साथ खेत में जो फिजिकल एक्टिविटी होती है वो किसी एक्सरसाइज से कम नहीं. 

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर देखें तो धर्मेंद्र, शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. इससे पहले वो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के दादा के रोल में नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Landslide: उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बंद, कई उड़ानें भी प्रभावित