धर्मेंद्र और ये एक्ट्रेस एक ही दिन मनाते हैं अपना जन्मदिन, जानते हैं क्या है 9 नंबर से जुड़ा इनका खास कनेक्शन?

आज हम आपको धर्मेंद्र से जुड़ा एक मजेदार ट्रीविया बताने जा रहे हैं कि क्यों उनका और इस एक्ट्रेस का जन्मदिन एक ही दिन मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र और शर्मिला टेगोर में कॉमन है ये चीज
नई दिल्ली:

फिल्म इंड्स्ट्री के दो दिग्गज कलाकार. एक देखने में हसीन तो दूसरा यमला जट्ट. टैलेंट के मामले में भी कोई किसी से कम नहीं. फिल्मों में जमकर काम किया तो अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे और इत्तेफाक देखिए कि दोनों का बर्थडे एक ही दिन पर आता है. बस पैदा होने साल में नौ साल का फासला है. नौ नंबर का यही इत्तेफाक उनकी फिल्मों से भी जुड़ा है. ये कलाकार हैं धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर. जो अपने एक्टिंग से कई लोगों को अपना कायल बना चुके हैं. दोनों की खास बात ये है कि दोनों का जन्मदिन 8 दिसंबर को ही आता है. बस साल का फासला है. धर्मेंद्र 1935 में पैदा हुए थे जबकि शर्मिला टैगोर का जन्म 1944 में हुआ था.

9 नंबर का संयोग

दोनों की बर्थ डेट एक ही लेकिन जन्म में नौ साल का फासला है. दोनों की फिल्मी किस्मत से भी नौ नंबर का ये खास संयोग जुड़ा हुआ है. ये इत्तेफाक जुड़ता है उन फिल्मों के साथ जो दोनों ने साथ में की. दोनों ने साथ में काम भी नौ ही फिल्मों में किया. ये बात अलग है कि रिलीज वो आठ ही फिल्में हुईं जिसमें दोनों एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दिए. दोनों की एक साथ पहली फिल्म थी अनुपमा. जो रिलीज हुई थी साल 1966 में. इसके बाद दोनों देवर, सत्यकाम, यकीन, मेरे हमदम मेरे दोस्त, छुपके छुपके, एक महल हो सपनों का और सनी में साथ दिखे.

Advertisement

इस फिल्म से हुईं रिप्लेस

इन आठ फिल्मों के बाद दोनों चैताली नाम की फिल्म में साथ काम कर रहे थे. इस फिल्म को बिमल रोय बनाने वाले थे. लेकिन उनके निधन के बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म को बनाना शुरू किया. फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी की फेवरेट पेयर धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर के साथ लॉन्च भी हुई लेकिन बीच में कुछ फेरबदल हुए. जिसके बाद फिल्म शर्मिला टैगोर को रिप्लेस करना पड़ा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट