धर्मेंद्र ने एक छोटे से वीडियो में दिखा दी बॉबी देओल के बचपन से लेकर आज तक की झलक, फैन्स बोले - पाजी क्या क्या याद दिला दिया

धर्मेद्र ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके अपने बेटे बॉबी देओल के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. इसके जवाब में बॉबी ने भी डैड को लव यू कहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने एक वीडियो में दिखाई बॉबी के कई लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में धर्मेंद्र की धमक आज भी कायम है. देओल फैमिली ऐसी फैमिली है जिसकी दूसरी पीढ़ी ने भी कमाल की फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र के दोनों बेटे यानी सनी देओल और बॉबी देओल ने फिल्मों में पिता की तरह ही नाम कमाया है. देखा जाए तो सनी देओल अपने दौर में काफी हिट रहे हैं. बॉबी देओल की बात करें तो अपने दौर में वो ठीक ठाक रहे और उनका कमबैक शानदार रहा है. एनिमल जैसी फिल्म के जरिए बॉबी देओल के करियर को एक शानदार ब्रेक मिला है. हाल ही में धर्मेंद्र ने बॉबी के बचपन से लेकर जवानी तक के सफर को एक वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
 

बॉबी के बचपन से लेकर जवानी तक की झलक 
धर्मेद्र ने इस वीडियो को अपने ऑफीशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में बॉबी देओल की बचपन की तस्वीर आती है और फिर बॉबी बढ़ते हुए दिखते हैं. उनका बचपन, उनका टीनएज, जवानी और यहां तक कि वयस्क होते बॉबी देओल भी शानदार दिखते हैं. इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने बेटे के लिए प्यारा सा कैप्शन दिया है जिसमें लिखा है लव यू बॉब. इस वीडियो को देखकर बॉबी देओल ने अपने पापा के इस वीडियो पर कमेंट करके लिखा है - लव यू पापा. इसके ठीक नीचे सनी देओल ने ढेर सारे हार्ट इमोजी बनाए.

दोनों बेटों के साथ काम कर चुके हैं धरम पाजी
इस प्यारे से वीडियो को धरम पाजी के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर ढेरो लाइक आ रहे हैं और लोग कमेंट करके देओल फैमिली को दुलार कर रहे हैं. आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना और अपने में काम किया है.अपने अपने साल की सुपरहिट फिल्म कही गई थी. बॉबी की बात करें तो एनिमल में विलेन का किरदार निभाकर बॉबी देओल लोगों के फेवरेट हो गए हैं. अब उनका करियर फिर से चल निकला है. जल्द ही उनकी साउथ फिल्म कंगुआ भी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वो साउथ के सुपरस्टार सूर्या और दिशा पटानी के साथ दिखाई देंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में 28 लाख दीप लगाकर नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी | Diwali 2024