हेमा मालिनी या हेमा देओल या कुछ और...क्या है ड्रीम गर्ल का पूरा नाम, जानते हैं आप ?

2024 के लोकसभा चुनावों में इलेक्शन कमिशन ने चुनाव जीतने वालों की एक लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में हेमा मालिनी का पूरा नाम बताया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेमा मालिनी का पूरा नाम क्या है?
नई दिल्ली:

Hema Malini Real Name: हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस जिन्हें हम ड्रीम गर्ल का टैग दिया गया. फिल्म लवर्स इन्हें बसंती, सीता-गीता या हेमा जी जैसे कई नामों से जानते हैं, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. इनके ऑन-स्क्रीन नाम तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप उनका पूरा और असली नाम जानते हैं? आप सोच रहे होंगे कि हेमा मालिनी तो अपने आप में पूरा नाम है, लेकिन ऐसा नहीं है. उनके नाम में कुछ और भी जुड़ा है जो शायद आपने पहले नहीं सुना होगा. तो चलिए आज हम आपको धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी का पूरा नाम बताते हैं.

2024 के लोकसभा चुनावों में इलेक्शन कमिशन ने चुनाव जीतने वालों की एक लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में हेमा मालिनी का पूरा नाम 'हेमा मालिनी धर्मेंद्र देओल' लिखा गया था. यानी ऑफीशियल कागजों में हेमा मालिनी अपने नाम के साथ अपने पति धर्मेंद्र का नाम और देओल सरनेम भी लगाती हैं. मजेदार बात ये है कि धर्मेंद्र खुद अपने नाम के साथ देओल नहीं लिखते लेकिन उनके बच्चे और पोते सभी अपने नाम के साथ ये सरनेम जोड़ते हैं.

हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं. 2024 के चुनाव में उन्होंने जीत हासिल कर तीसरी बार हैट्रिक बनाई. इससे साफ है कि मथुरा की जनता का भरोसा हेमा जी पर और बीजेपी पर बरकरार था. हेमा मालिनी की इस जीत पर सबकी नजर थी और उन्होंने दिखा दिया कि वह जनता के दिलों में बसी हैं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है.

Featured Video Of The Day
UP News: कहीं Police पर हमला, कहीं सिर तन से जुदा के नारे..I LOVE MOHAMMAD के नाम पर कहां-कहां बवाल?