धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं और अपनी एक्टिंग के साथ चार्म से लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. धर्मेंद्र आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. धर्मेंद्र जब भी किसी रियलिटी शो में जाते हैं तो अपने पुराने दिनों से जुड़े किस्से अक्सर सुनाते हुए नजर आते हैं. धर्मेंद्र ने एक बार दिलीप कुमार से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था. जिसके बारे में जानकर वहां मौजूद लोग खूब हंसे थे. धर्मेंद्र का ये किस्से वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
बिरयानी के लिए बुलाती थीं सायरा बानो
धर्मेंद्र ने बताया कि सायरा जब भी बिरयानी बनती थी तो मुझे बुला लेती थी. सायरा का फोन आया धर्मेंद्र बिरयानी बनी है. मैंने कहा आया. दिलीप साहब दो चम्मच मुझे देते थे और चार चम्मच खुद डाल लेते थे. जब सायरा देखती थी तो वो प्लेट को छुपा लेते थे. मैंने उनसे कहा मैं चलता हूं दिलीप साहब. उन्होंने कहा- अरे बैठ ना यार, चला जाइओ, क्या करेगा जाकर.
व्हिस्की की थी ऑफर
धर्मेंद्र ने कहा- मेरा उस समय टाइम हो गया था. उन्होंने ये भाप लिया था. उन्होंने कहा- व्हिस्की पिएंगे थोड़ी. मैंने कहा नहीं जी नहीं. उन्होंने कहा बैठ और इतने में बोतल आ गई. मैं पेग बनाने लगा. मैंने जरा सी डाली थी वो बोले बस, बस, बस. उस समय मैं सोच रहा मैं अपना पेग कैसे बनाऊं. वो इधर-उधर देख रहे थे तो मैंने टेबल के नीचे बोतल से अपने गिलास में डाल ली. अपना गिलास भी नीचे रखा. चुपके से मारकर गिलास को नीचे रख देता था.
बता दें धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ने साथ में काम किया है. उन्होंने पारी और अनोखा मिलन फिल्म में काम किया है. दोनों ही फैंस के दिलों में बसते हैं. उनकी एक्टिंग के फैंस आज भी दीवाने हैं.