अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने दिया ये अपडेट 

 एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आज जानकारी दी है कि उनके पति एक्टर धर्मेंद्र अब ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

 एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आज जानकारी दी है कि उनके पति एक्टर धर्मेंद्र अब ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं. धर्मेंद्र 86 साल के हैं और रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर के उन्होंने फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें पीठ में दर्द के कारण उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हेमा मालिनी ने आज धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर लिखा है, ‘‘ मैं उन हजारों शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो धर्मजी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. जी हां, वह कुछ दिनों के लिए अस्पताल में थे, लेकिन अब वह ठीक हैं और घर वापस आ गए हैं.''

उन्होंने लिखा, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए आप सभी का धन्यवाद. इससे पहले एक अन्य ट्वीट में शादी की सालगिरह के मौके पर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘‘ आज हमारी शादी की सालगिरह है. इन बीते वर्षों में मिले प्यार, हमारे प्यारे बच्चों और नाती-नातियों, हर जगह मौजूद हमारे शुभचिंतकों के लिए मैं भगवान को धन्यवाद करती हूं. मैं वास्तव में काफी सौभाग्यशाली महसूस करती हूं.''

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी. दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं.
धर्मेंद्र ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कहा, ‘‘दोस्तों, ज्यादा फिक्र मत करो. मेरी पीठ में मांसपेशी में खिंचाव आ गया था, इसलिए मुझे दो-चार दिनों के लिए अस्पताल में रहना पड़ा. यह मुश्किल भरा था. बहरहाल, मैं आपकी शुभकामनाओं, आशीर्वाद के साथ घर लौट आया हूं. इसलिए चिंता मत करिए. अब मैं ज्यादा ध्यान रखूंगा. आप सभी को प्यार.''

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है. इसमें वह जया बच्चन, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास