धर्मेंद्र ने जया बच्चन के साथ शेयर की अनदेखी ब्लैक एंड व्हाइट Photo, बोले- कभी मेरी फैन थीं गुड्डी...

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसे कि उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धर्मेंद्र ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • धर्मेंद्र को याद आए पुराने दिन
  • एक्टर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • फोटो में जया बच्चन भी आईं नजर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

85 साल के अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वे अक्सर अपने पोस्ट के जरिये पुराने दिनों को याद करते हुए देखे जाते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि धर्मेंद्र ने भारतीय सिनेमा में अपने लाजवाब अभिनय और एक्शन से एक अलग पहचान बनाई है. शायद यही वजह है कि 60 के दशक में वे ही-मैन के नाम से मशहूर थे. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बार फिर अपने गोल्डन डेज को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जो कि इस समय चर्चा में बनी हुई है.

धर्मेंद्र ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

धर्मेंद्र (Dharmendra Photo) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सालों पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. फोटो में उनके और जया बच्चन के गले में फूलों की माला है और दोनों मुस्कुरा रहे हैं. धर्मेंद्र का कैप्शन देख मालूम होता है कि यह फिल्म ‘गुड्डी' के सेट की तस्वीर है, जिसमें दोनों ने साथ काम किया था. धर्मेंद्र ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘बरसों बाद अपनी गुड्डी के साथ. गुड्डी, जो कभी बड़ी फैन थीं मेरी. एक खुशखबरी'.

फैन्स के आ रहे जमकर रिएक्शन

धर्मेंद्र (Dharmendra Post) के इस पोस्ट पर फैन्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘धर्मेंद्र सर, यह एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म थी'. वहीं कुछ लोग एक्टर के कैप्शन से यह अनुमान लगाने लगे हैं कि दोनों जल्द किसी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. खैर जो भी हो, फैन्स भी अपने दो चहेते एक्टर को एक फ्रेम में देखने के बाद काफी खुश हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Murshidabad के बाद Hyderabad में चौथी Babri Masjid? मुश्ताक मलिक का सनसनीखेज ऐलान