धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा मैसेज, बोले- प्यारी बेटी...

Dharmendra Instagram Post: सुपरस्टार धर्मेंद्र ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलिफाई घोषित होने के बाद पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट के लिए शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

Dharmendra Instagram Post for Vinesh Phogat: सुपरस्टार धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलिफाई घोषित होने के बाद हीमैन ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. इतना ही नहीं उन्होंने एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और सुपरस्टार की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट की फोटो शेयर करते हुए सुपरस्टार धर्मेंद्र ने लिखा, प्यारी बेटी विनेश, हमें यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. तुम इस धरती की एक साहसी बेटी हो. हम तुमसे प्यार करते हैं और हमेशा तुम्हारे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं. अपने परिवार और अपने प्यारे लोगों के लिए खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत बनो. 

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस हार्ट इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वो जीत गई सर बिना लड़े भी. कुछ वजन से कोई अयोग्य नहीं होता!! और योग्यता किसी मैडल की मोहताज नहीं है. पूरे देश को अपनी लाड़ली बेटी पर गर्व है. दूसरे यूजर ने लिखा, हमें आप पर गर्व है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें