मदर्स डे पर धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर हुई वायरल, मां के कंधे पर हाथ रख पोज देते दिखे धरम पाजी

Mother's Day के मौके पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि इस तस्वीर में धरम पाजी अपनी मां के साथ दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां के साथ पोज देते धरम पाजी
नई दिल्ली:

आज यानी कि 12 मई को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जा रहा है. इस दिन आपको सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें दिख जाएंगी. लोग मां को विश करने के लिए और स्पेशल फील करवाने के लिए उनके साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. फिलहाल हम आपको आपके फेवरेट स्टार और उनकी मां की फोटो दिखाने वाले हैं. यही वजह है कि हमने मदर्स डे को लेकर आपको अलर्ट किया. यूं तो आपने धर्मेंद्र यानी धरम पाजी को कई हीरोइनों के साथ देखा होगा, हेमा मालिनी के साथ देखा होगा, बच्चों के साथ देखा होगा लेकिन आज हम आपको उनकी एक बेहद खास तस्वीर दिखाने वाले हैं जिसमें वो अपनी मां के साथ दिख रहे हैं. रेयर ओनली फोटो नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने तस्वीर शेयर कर दावा किया इसमें धर्मेंद्र अपनी मां के साथ दिख रहे हैं. 

मां के साथ मुस्कुराते दिखे धरम पाजी

वायरल फोटो में आप देखेंगे कि धर्मेंद्र ने मां के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और उधर उनका ध्यान तो कहीं और ही है. साड़ी पहने चश्मा लगाए उनकी मां अपने हाथ में कुछ चीज देख रही हैं. ऐसा भी हो सकता है कि वो धऱ्मेंद्र को अपने हाथ से कुछ खिला रही हों और उनके हाथ में वही चीज दिख रही हो. खैर जो भी हो ये तस्वीर इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. मां के साथ मासूमियत से खड़े धरम पाजी का अपने पूरे परिवार के साथ एक स्पेशल बॉन्ड है. चाहे बच्चे हों या नाती-पोते धर्मेंद्र सभी के साथ बेहद प्यार से मिलते नजर आते हैं.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: जब Pakistan के 93,000 सैनिकों को Indian Army ने चने चबवा दिए थे | 1971 War