धर्मेंद्र को याद आए पुराने दिन, हेमा मालिनी के साथ नहीं इस एक्ट्रेस के साथ आए नजर, एक हाथ में था जाम

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने पुराने दिनों को याद किया. इस वीडियो में वो अपने जमाने की लीड वैम्प के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र को याद आए पुराने दिन
Instagram
नई दिल्ली:

धरम पाजी यानी कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. कभी अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाते हैं तो कभी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जिन्हें देखकर फैन्स पुरानी यादों में खो जाते हैं. फिलहाल धरम पाजी ने अभी चार दिन पहले सोशल मीडिया पर एक गाने का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में धरम पाजी एक्ट्रेस शशिकला के साथ एक गाने में नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र के हाथ में जाम है और शशिकला उनका दिल जीतने की कोशिश करती दिख रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए धरम पाजी ने लिखा, दोस्तों कुछ लम्हे कभी कभी याद आ ही जाते हैं. इस वीडियो को लेकर धर्मेंद्र के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

धरम पाजी की इस पोस्ट पर खूब कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, मेरा पसंदीदा गाना लेकिन दुख है कि ये बहुत ही अंडर रेटेड है. एक ने कमेंट किया, गोल्डन टाइम. एक ने लिखा, बीते हुए लम्हे कभी आती नहीं सिर्फ यादें रह जाते हैं. एक ने फिल्म को याद करते हुए लिखा, फूल और पत्थर...आपकी बेस्ट फिल्मों में से एक. एक धरम पाजी से चुटकी लेते हुए लिखा, शराब को हाथ में लेकर बिना पिये झूमना अलग ही सजा है. 

फिल्मी फ्रंट पर क्या कर रहे हैं धर्मेंद्र ?

धर्मेंद्र को आखिरी बार साल 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इस फिल्म में शबाना आजमी के साथ उनका किसिंग सीन काफी पसंद किया गया था. अभी 2024 में उन्हें तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया. इसके अलावा वो अपनी ही फिल्म अपने का सीक्वल लाने पर भी काम कर रहे हैं.   

Featured Video Of The Day
UP के कई जिलों में मीट कारोबारियों पर Income Tax की Raid | Breaking News