बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर स्पेशल बॉन्ड शेयर करते थे. उनकी दोस्ती के किस्से मशहूर थे. हर कोई उनकी दोस्ती की दात देते नहीं रुकता था. जिन दो एक्टर्स की हम बात कर रहे हैं वो धर्मेंद्र और फिरोज खान हैं. धर्मेंद्र और फिरोज खान बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है. धर्मेंद्र और फिरोज खान की आज भी पुरानी फोटोज वायरल होती रहती हैं. एक बार धर्मेंद्र ने फिरोज खान और अपनी दोस्ती का एक खास किस्सा शेयर किया था. जिसे सुनने के बाद आपको भी बहुत अच्छा महसूस होगा. मन में आएगा कि दोस्त हो तो ऐसा.
10 मिनट तक किया था हग
धर्मेंद्र एक बार अपने बेटे सनी देओल के साथ सलमान खान के रियलिटी शो में गए थे. जहां पर उन्होंने अपनी और फिरोज खान की दोस्ती का एक खास किस्सा शेयर किया था. धर्मेंद्र ने कहा- मैं फिरोज खान से मिलने के लिए हॉस्पिटल गया था. मैंने सोचा था उसे तसल्ली दूंगा उसका हौसला बढ़ाऊंगा. उस कमबख्त ने ऐसे ही हंसते-हंसते हाथ खोल दिए और हम सीने से लग गए और कंट्रोल नहीं कर पाए. 10 मिनट तक हम ऐसे ही हग करके रोते रहे. इमोशनल लोग तो आंसू बहाते ही हैं.
कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं धर्मेंद्र और फिरोज खान
बता दें धर्मेंद्र और फिरोज खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. दोनों ने यमला पगला दीवाना 2, चुनौती, आदमी और इंसान, इंटरनेशनल क्रूक जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. इससे पहले उन्हें शबाना आजमी के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं.