इस सुपरस्टार संग दोस्ती को जब धर्मेंद्र ने किया था याद, अस्पताल में फ्रेंड को मिलने गए तो गले लग रोए थे धरम पाजी

धर्मेंद्र और फिरोज खान की पुरानी फोटोज आज भी वायरल होती रहती हैं. जबकि एक बार धरम पाजी ने फिरोज खान और अपनी दोस्ती का एक खास किस्सा शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra Friendship: धर्मेंद्र और फिरोज खान की दोस्ती की लोग देते थे दाद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर स्पेशल बॉन्ड शेयर करते थे. उनकी दोस्ती के किस्से मशहूर थे. हर कोई उनकी दोस्ती की दात देते नहीं रुकता था. जिन दो एक्टर्स की हम बात कर रहे हैं वो धर्मेंद्र और फिरोज खान हैं. धर्मेंद्र और फिरोज खान बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है. धर्मेंद्र और फिरोज खान की आज भी पुरानी फोटोज वायरल होती रहती हैं. एक बार धर्मेंद्र ने फिरोज खान और अपनी दोस्ती का एक खास किस्सा शेयर किया था. जिसे सुनने के बाद आपको भी बहुत अच्छा महसूस होगा. मन में आएगा कि दोस्त हो तो ऐसा.

10 मिनट तक किया था हग

धर्मेंद्र एक बार अपने बेटे सनी देओल के साथ सलमान खान के रियलिटी शो में गए थे. जहां पर उन्होंने अपनी और फिरोज खान की दोस्ती का एक खास किस्सा शेयर किया था. धर्मेंद्र ने कहा- मैं फिरोज खान से मिलने के लिए हॉस्पिटल गया था. मैंने सोचा था उसे तसल्ली दूंगा उसका हौसला बढ़ाऊंगा. उस कमबख्त ने ऐसे ही हंसते-हंसते हाथ खोल दिए और हम सीने से लग गए और कंट्रोल नहीं कर पाए. 10 मिनट तक हम ऐसे ही हग करके रोते रहे. इमोशनल लोग तो आंसू बहाते ही हैं.

Advertisement

कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं धर्मेंद्र और फिरोज खान 

बता दें धर्मेंद्र और फिरोज खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. दोनों ने यमला पगला दीवाना 2, चुनौती, आदमी और इंसान, इंटरनेशनल क्रूक जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. इससे पहले उन्हें शबाना आजमी के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए तैयार हुआ Safety-Disaster Management Protocol, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article