63 साल की उम्र में धर्मेंद्र से मिलने पहुंची उनकी पुरानी हीरोइन, इन 16 फिल्मों को किया याद

वीडियो में दोनों सितारे एक सोफे पर बैठकर फोन पर कुछ देखते हुए हंसते और बातचीत में मग्न दिखाई दिए. उनकी मुस्कान उनकी लंबी दोस्ती की सहजता और स्नेह को दिखा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जया प्रदा ने धर्मेंद्र के साथ शेयर किए यादगार पल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जया प्रदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अपने यादगार पल शेयर किए. इस दौरान उन्होंने 'कयामत' और 'मैदान-ए-जंग' समेत 16 फिल्मों का जिक्र किया. वीडियो में दोनों सितारे एक सोफे पर बैठकर फोन पर कुछ देखते हुए हंसते और बातचीत में मग्न दिखाई दिए. उनकी मुस्कान उनकी लंबी दोस्ती की सहजता और स्नेह को दिखा रही है. जया ने इस खास पल को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. 

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "धर्म जी के साथ हल्के-फुल्के पल. एकमात्र लीजेंड धर्म जी के साथ 16 फिल्में की, जिसमें कयामत (1983), इंसाफ कौन करेगा (1984), धर्म और कानून (1984), गंगा तेरे देश में (1988), मर्दों वाली बात (1988), एलान-ए-जंग (1989), शहजादे (1989), कानून की जंजीर (1990), फरिश्ते (1991), कुंदन (1993), पापी देवता (1995), मैदान-ए-जंग (1995), वीर (1995), जुल्म-ओ-सितम (1998), लौह पुरुष (1999) के साथ ही न्यायदाता (1999) भी शामिल है."

Advertisement
Advertisement

हाल ही में जया ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह उनके साथ पोज देती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "आज मुंबई में अपने सबसे खास सम्मानित सह-कलाकार, सुपरस्टार लीजेंड धर्मेंद्र जी से उनके आवास पर मुलाकात हुई और कई पुरानी यादें ताजा कीं. धर्म जी, मैं ईश्वर से आपके सदा सुखी और स्वस्थ रहने की कामना करती हूं." धर्मेंद्र ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जया प्रदा, मेरी प्यारी सह-कलाकार, आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ मुझसे मिलने आईं. उन्हें देखकर मुझे बहुत खुशी हुई."

Advertisement

जया प्रदा और धर्मेंद्र ने कई सफल फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. एक्शन से भरपूर ड्रामा हो या भावनात्मक कहानी, दोनों ने फिल्मों में यादगार अभिनय किया. इन सितारों की दोस्ती और प्रोफेशनल केमिस्ट्री आज भी प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय है.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mock Drill Latest News: युद्ध में Bunker ऐसे बचाता है जान